शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
4 सर्विंग
  1. 4उबले हुए आलू
  2. 1मेथी की गड्डी (अंदाज से)
  3. 2 कपगेहूँ का आटा
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  6. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  10. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  11. आवश्यकतानुसार घी या तेल

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    मेथी पत्तों को साफ करके पानी से अच्छी तरह से धोकर बारीक काट लिजिये और आलुओं को छीलकर टुकड़ों में काट लिजिए और एक पैन में एक चम्मच तेल गर्म करें और उसमें कटे आलुओं को डालकर अच्छी तरह से सेक लिजिए और जब लाल हो जाए तब इसमे सभी मसाले डालकर अच्छी तरह से मिला लिजिए

  2. 2

    आलुओं को अच्छी तरह से मैश कर लिजिए और ठंडा होने के लिए रख दिजिए, एक बाउल मे कटी हुई मेथी डाले और उसमे आटा और नमक मिलाकर रोटी के जैसा मुलायम गूंध लिजिए

  3. 3

    आटे से लोइयां बना लिजिए और एक लोई को थोडा चपटा कर लिजिए और उसमे आलुओं वाला मसाला भरकर गोल गोल रोटी के समान बेल लिजिए

  4. 4

    गैस पर तवा गर्म करें और उसमें बेला हुए पराठा डालकर दोनो तरफ से अच्छी तरह से घी लगाकर सेक लिजिए,सभी पराठें फूल जाते है और बहुत अच्छी तरह से सिक जाते है,जब दोनो ओर से सिक जाए तब इन्हें उतार लिजिए

  5. 5

    आलू मेथी के स्वादिष्ट पराठें तैयार है इसे अपनी पसंदानुसार किसी भी चटनी, रायता, अचार या फिर बटर के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archana Ramchandra Nirahu
पर

कमैंट्स

Similar Recipes