चना चूड़ा(घुघनी)

Samriddhi Associates
Samriddhi Associates @cook_20212110

यह बिहार की प्रसिद्ध डिश है। मेरी मम्मी बहुत बनाती है और अब अपने बच्चे के लिए बनाती हूँ उसे भी पसंद है और यह टेस्टी होने के साथ साथ हेल्दी भी है।

#मम्मी

चना चूड़ा(घुघनी)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

यह बिहार की प्रसिद्ध डिश है। मेरी मम्मी बहुत बनाती है और अब अपने बच्चे के लिए बनाती हूँ उसे भी पसंद है और यह टेस्टी होने के साथ साथ हेल्दी भी है।

#मम्मी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामकाले चने
  2. 2प्याज
  3. 4-5लहसुन
  4. 1 टुकड़ाअदरक
  5. 1टमाटर
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. चुटकी भरहींग
  8. 2तेजपत्ता
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च
  11. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  14. 1 बड़ा चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चने लें इन्हें रात भर के लिए भिगो दें।अब एक कढ़ाई लें इसमें 1 चम्मच तेल डाले गरम हो जाने पर पोहा डाल दें बिना भीगा हुआ ऐसे ही अब पोहे को अच्छी तरह भून लें जब तक हल्का ब्राउन हो जाए अब इसे एक प्लेट में निकाल लें

  2. 2

    अब चने पर आते हैं। प्याज, टमाटर, लहसुन, अदरक मिक्सर जार में डाल कर पीस लें । गैस पर कुकुर रखें इसमें डेढ़ बड़ा चम्मच तेल डाले तेल गरम होने पर जीरा तड़पाये और हींग डाल दें(यदि आप होम्योपैथी दवा खाते हैं तब हींग न डाले) 2 तेजपत्ता डाले अब पिसा मसाला डाल दें अच्छे से भूनें जब तक मसाला तेल न छोड़ने लगे अब इसमें सारे मसाले हल्दी मिर्च धनिया पाउडर नमक मिलाएं 3-4 मिनट भून लें और इसमें रात भर भीगे हुए चने धोकर डाल दें और 5-7 मिनट भून लें और अब आधा गिलास पानी डाल कर कुकर बन्द कर दें 5-7 सीटी आने पर गैस

  3. 3

    बन्द कर दें और कुकर के ठंडा होने कुकर खोले गरम मसाला और हरा धनिया डाल कर 2 मिनट ढक्कन बन्द कर दें अब पोहे में थोड़ा थोड़ा बनाये हुए चने डाल कर खिलायें और खायें। इसे हम ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर सभी समय खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Samriddhi Associates
Samriddhi Associates @cook_20212110
पर

कमैंट्स

Similar Recipes