काला चना मसाला (Kala chana masala recipe in hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

कालाचनामसाला, चने और मसलो का बहुत ही स्वादिष्ट मेल है.....
आप इसे #सलाद की तरह खा सकते है ......या फिर सब्ज़ी की तरह परोस सकते है.....इससे आप अपने और अपने #बच्चोकेलंचबॉक्स में भी पैक कर सकते है.........काला चना मसाला को दाल फ्राई, बूंदी रायता और फुल्का के साथ दिन के खाने के लिए परोसे.....#week3 #rasoi #dal

काला चना मसाला (Kala chana masala recipe in hindi)

कालाचनामसाला, चने और मसलो का बहुत ही स्वादिष्ट मेल है.....
आप इसे #सलाद की तरह खा सकते है ......या फिर सब्ज़ी की तरह परोस सकते है.....इससे आप अपने और अपने #बच्चोकेलंचबॉक्स में भी पैक कर सकते है.........काला चना मसाला को दाल फ्राई, बूंदी रायता और फुल्का के साथ दिन के खाने के लिए परोसे.....#week3 #rasoi #dal

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 2 कपकाले चने
  2. 1/2 चम्मचजीरा
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 2छोटे प्याज
  6. 4लहसुन की कलियां
  7. 2सूखी लाल मिर्च
  8. 8-10कडी पत्ता
  9. 1 इंचकद्दूकस किया अदरक
  10. 1बड़ा टमाटर
  11. 1 छोटा चम्मचचना मसाला
  12. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 2-3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    चने को रातभर पानी में भिगो कर रख दें या फिर बनाने से 6 घंटे पहले भिगो दें.

  2. 2

    अब कूकर में चने, पानी और नमक मिला कर 3 सीटी आने तक पका लें.

  3. 3

    अब एक बाउल में चने को पानी से निकालकर अलग रख लें.

  4. 4

    कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तब उसमें जीरा डाल कर चलाएं.

  5. 5

    कुछ देर के बाद बारीक कटा लहसुन और कद्दूकस की हुई अदरक डालें.

  6. 6

    इसके बाद हरी मिर्च,लाल मिर्च, कडी पत्ता और बारीक कटा प्याज़ डाल कर इसे सुनहरा होने तक भूनें.

  7. 7

    जब प्याज़ हो जाए, तब इसमें कटे टमाटर, चना मसाला, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालें.

  8. 8

    कुछ देर पकाएं और फिर नमक डाल कर साथ ही में चने डाल दें.

  9. 9

    कड़ाही को ढक कर 10 मिनट तक मसाला अच्छी तरह भुनने के लिए छोड़ दें.

  10. 10

    10 मिनट के बाद चने में कटा हरा धनिया डालकर पूरी या पराठों के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes