लीलवा कचौरी

Prerna Desai
Prerna Desai @cook_17542942
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामतूर के दाने
  2. 2 चम्मचअदरख मिर्ची की पेस्ट
  3. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 1 चम्मचचीनी
  6. 1/2 कपधनिया काटा हुआ
  7. 2 चम्मचनिम्बू का रस
  8. स्वादानुसार नमक
  9. 1/4 चम्मचहींग
  10. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चम्मचसफ़ेद तिल
  13. 2 चम्मचसक्कर
  14. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल
  15. आटा बनाने के लिए
  16. 1 1/2 कपगेहूं का आटा
  17. 2 चम्मचतेल
  18. स्वादानुसार नमक
  19. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    पहले गेहू का आटा, नमक और तेल का मोईन डाल के मिक्स कर ले. थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर हल्का नरम आटा गूंद ले. अच्छे से मसले और धक् कर 15-20 मिनट रहने दे.

  2. 2

    अब तूर के दानो को धो कर अच्छे से ड्राई कर ले. मिर्ची के कटर से लीलवा को क्रश कर ले.
    अब एक पेन मे तेल गरम करने रखे. उसमे तेल डाले. गरम होने पर हींग डाले बाद में क्रश की हुयी तूर और नमक डाल कर धीमी आंच पर भुने. तूर पक जाने तक लगातार हिलाते हुए पकाते रहे. लगातार हिलाते रहिए.

  3. 3

    जब तूर पक जाए और कलर बदल जाये तब चीनी और निम्बू का रस डाले और थोड़ी देर बाद धनिया लहसुन मिर्च की पेस्ट, हल्दी और धनिया डाल कर मिक्स करें. 2 मिनट पका कर गैस बांध कर दे.

  4. 4

    अब आटे को ले मसल कर छोटी पुड़िया बनाये. बिच मे तूर का मसाला भरे और सील कर दे. इसी प्रकार सभी कचौड़िया बना ले.

  5. 5

    तलने के लिए तेल गरम करें. धीमी आंच पर कचौड़ियो को मीडियम आंच पे गोल्डन ब्राउन होने तक तल ले. सभी कचौड़ियो को तलने के बाद चटनी व केचअप के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prerna Desai
Prerna Desai @cook_17542942
पर

कमैंट्स

Similar Recipes