लेमन कप केक (Lemon Cup Cake recipe in Hindi)

Afsana Firoji
Afsana Firoji @afsanafiroji
NTPC RIHAND

लेमन कप केक (Lemon Cup Cake recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप+1/2 बड़ा चम्मच मैदा
  2. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  4. 1/4 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचतेल
  6. 3/4 कपचीनी
  7. 1/4 कपदही
  8. 1/2 कपदूध
  9. 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
  10. 1/2 चम्मचलेमन एसेंस
  11. 1/4-1/4 चम्मचपीला +हरा रंग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा, नमक एक साथ छन्नी से छान लें और एक तरफ रखे।

  2. 2

    अब एक डोंगे मे दही और दूध को मिला लें उसमे चीनी डालें और घुलने के लिए रख दें। थोड़ी देर बाद बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर डाल कर छोड़ दे।

  3. 3

    अब जब बेकिंग पाउडर का अच्छा सा झाग आ जाए तो उसमे तेल, नींबू का रस और रंग डाले।और धीरे धीरे चम्मच से चलाते हुए मिला लें।

  4. 4

    अब इस मिल्क को छाने हुए मैदे मे मिलाएँ ढीले अच्छे से मिलाए ताकि मैदे मे एक भी गाँठ ना रहे। अगर जरूरत हो तो एक बार बिट करलें।

  5. 5

    अब ओवन को 180°c पर प्री हिट करें और बेटर को अपने मन चाहे कप मे डाल कर 25-30 मिनट के लिए बेक करें

  6. 6

    जब कप केक बन जाए तो अपने मन चाहे तरीके से चाहे तो क्रीम से सजाये या फिर बिना क्रीम के खाएं..।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Afsana Firoji
Afsana Firoji @afsanafiroji
पर
NTPC RIHAND
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes