अंगूरी रसमलाई (Angoori Rasmalai recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#grand
#rang
इतनी स्वादिष्ट और मुलायम हैं कि आपके मुँह में घुल जाएं और आनन्दमय स्वर निकले आहा ...

अंगूरी रसमलाई (Angoori Rasmalai recipe in hindi)

#grand
#rang
इतनी स्वादिष्ट और मुलायम हैं कि आपके मुँह में घुल जाएं और आनन्दमय स्वर निकले आहा ...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 1 घंटा
5-6 सर्विंग
  1. 1.1/2 +1 लीटर दूध छेना के लिए और रबड़ी के लिए
  2. 2 बड़ा चम्मचनीबू का रस (जिसमें 1 चम्मच पानी मिला लेंगे)
  3. 1.1/2 चम्मच कॉर्न फ्लोर
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 5-8केसर धागे
  7. 1 छोटा चम्मचगुलाब जल
  8. 2 चम्मचबादाम - पिस्ता की बारीक - बारीक कतरन
  9. 2 कपचीनी

कुकिंग निर्देश

लगभग 1 घंटा
  1. 1

    दूध को मध्यम आंच पर गर्म कर उबाल लें और गैस बन्द कर दें| दूध में नींबू का रस थोड़ा - थोड़ा करके डाल दें और 5 मिनट ऐसे ही छोड़ दें| जिससे छेना निकल आएंगा | अब मलमल के कपड़े में पनीर छान लें और पानी डालकर धो लें | जिससे नींबू के रस का स्वाद निकल जाएं फिर मलमल के कपड़े में रखकर नल पर लटका दें जिससे सारा पानी निकल जाएं|

  2. 2

    कपड़े से छेना निकाल कर इसमें कार्न फ्लोर, बेकिंग पाउडर मिलाकर छेने को हथेली से मसल - मसल कर अंगूर के बराबर गोलिया बना लें|

  3. 3

    एक भगोने में 3,1/2 कप पानी और 2 कप चीनी डालकर चाशनी बना लें और जब चाशनी में बुलबुले आने लगे तो छेने की गोलियां इसमें डाल दे|

  4. 4

    लगभग 20 मिनट तक कवर कर पकने दें (बीच -बीच में पानी कम होने पर पानी डाल दें|) या कुकर में 1 सीटी तक पकाएं|

  5. 5

    दूसरी तरफ दूध में इलायची पाउडर, बहुत हल्की चीनी, केसर मिलाकर रबड़ी बनाएं | केसर दूध तैयार होने पर पके हुए छेने की गोलियां निकालें और केसर वाले दूध में डाल दें|

  6. 6

    रसमलाई पर काजू -बदाम पिस्ता की गार्निशिग कर 5-6 घंटा ठंडा होने के लिए रखें|

  7. 7

    5-6 घंटे पश्चात् अंगूरी रसमलाई परोसने के लिए तैयार हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesAngoori Rasmalai