छोले और फुल्का रोटी (Chole aur fulka roti recipe in hindi)

Pinky jain
Pinky jain @pinky460
Andhra Pradesh

#Grand
#Street
Post 5
जब रास्ते पर हम हम कुछ भी खाना खाते तो ऑलमोस्ट वह पेपर प्लेट में परोसा जाता है तो इसलिए मैंने आज फुल का और छोले भी पेपर प्लेट में ही परोसा है क्योंकि यह स्ट्रीट स्टाइल कॉन्टेस्ट चल रहा है।

छोले और फुल्का रोटी (Chole aur fulka roti recipe in hindi)

#Grand
#Street
Post 5
जब रास्ते पर हम हम कुछ भी खाना खाते तो ऑलमोस्ट वह पेपर प्लेट में परोसा जाता है तो इसलिए मैंने आज फुल का और छोले भी पेपर प्लेट में ही परोसा है क्योंकि यह स्ट्रीट स्टाइल कॉन्टेस्ट चल रहा है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3व्यक्ति
  1. 1 कपसफेद चने
  2. 2 बड़े चम्मचतेल
  3. प्युरी के लिए
  4. 3टमाटर
  5. 10पत्ती पुदीना पत्ती यानी 1 मुट्ठी
  6. 10पत्ती धनिया पत्ती
  7. 2 चम्मचगरम मसाला /छोले मसाला
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  11. 1/4 चम्मचराई
  12. 1/4 चम्मचजीरा
  13. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  14. 1/4 चम्मचकाला नमक
  15. 2 चम्मचमलाई
  16. 1नींबू का रस
  17. स्वादानुसारनमक
  18. फुल्का के लिए
  19. 2 कपगेहूं का आटा
  20. 1 बड़ा चमचातेल
  21. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले चने को तीन से 4 घंटे तक गर्म पानी में भिगो दें। फिर टमाटर, धनिया पत्ती, पुदीना पत्ती,हरी मिर्च को एक मिक्सी में डालकर उसकी ग्रेवी बना दे।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गरम करके उसके अंदर सूखी लाल मिर्च, हरी मिर्च, छोले मसाला, हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर डालकर फ्यूरी डालें उसको अच्छे से 4 से 5 मिनट तक पकाएं।

  3. 3

    अभी उसके अंदर कसूरी मेथी,नमक काला नमक,काली मिर्च पाउडर, काला नमकइस तरह से सभी मसाले डालकर अच्छे से मिक्स करें फिर चने डाले अभी तक के 4 से 5 मिनट तक उसको पकने दें। फ़िर मलाई डाले। और अच्छे से मिक्स करके धनिया पत्ती नींबू का रस डालकर गरमागरम परोसें

  4. 4

    फुल्का रोटी के लिए,, पहले गेहूं का आटा नमक और घी का मोयन डालकर आटा गूंद लें फिर उसमें से एक दुआ ले उसको अच्छे से पहले मिलने के बाद गर्म तभी के ऊपर रोटी को डालें अभी थोड़ा सीखने के बाद उसको उल्टा करें अभी अच्छे से सीखने के बाद उसको तो वे से हटाकर गैस की फिल्म चालू करके उसके ऊपर जीपीएस ऐसे के जैसे की पिक्चर में दिखाया हुआ है।

  5. 5

    दोनों तरफ अच्छे से सीखने के बाद गरमा गरम छोले के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pinky jain
Pinky jain @pinky460
पर
Andhra Pradesh

Similar Recipes