भुंगला बटाटा (Bhungla Batata recipe in hindi)

Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
અમદાવાદ

#Grand
#Street
#post3
भुंगला बटेटा गुजरात का एक बहु प्रचलित स्ट्रीटफूड है। गुजरात के पोरबंदर और धोराजी शहर का यह व्यंजन अब गुजरात भर में काफी प्रचलित है। इसमें लहसुन के स्वादसे भरपूर आलू को पाइप फ्रायम्स (भुंगला ) के साथ खाया जाता है।

भुंगला बटाटा (Bhungla Batata recipe in hindi)

#Grand
#Street
#post3
भुंगला बटेटा गुजरात का एक बहु प्रचलित स्ट्रीटफूड है। गुजरात के पोरबंदर और धोराजी शहर का यह व्यंजन अब गुजरात भर में काफी प्रचलित है। इसमें लहसुन के स्वादसे भरपूर आलू को पाइप फ्रायम्स (भुंगला ) के साथ खाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
2 व्यक्ति
  1. 8-10छोटे आलू
  2. 3 बड़े चम्मच तेल
  3. 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा धनिया
  4. 1 बड़ा चम्मच निम्बू का रस
  5. स्वादानुसारनमक
  6. लहसुन की चटनी के लिए:
  7. 15-20कली लहसुन
  8. 2 बड़े चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मच भुना जीरा पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. जरुरत अनुसारभुंगला तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सारे घटक मिलाकर, बिना पानी डालें,लहसुन की चटनी पीस ले। आलू को पानी मे थोड़ा नमक मिलाकर प्रेसर कुक कर ले। फिर छील लें।

  2. 2

    अब एक बर्तन में 1 बड़ा चमच्च तेल डालकर उबले हुए आलू को हर तरफ से हल्का भून लें।

  3. 3

    आलू को प्लेट में निकालकर उसी बर्तन में बचे थोड़े तेल में बाकी दो चमच्च तेल डालें। उसमे पिसी हुई लहसुन की चटनी को भुने। हल्की आंच पर 2-3 मिनिट या लहसुन का कच्चापन निकल जाए तब तक भूने।

  4. 4

    इसके बाद लगभग 1/4 कप जीतना पानी डालें, अच्छे से मिलाये और ढंक कर,हल्की आंच पर 2-3 मिनिट पकने दे। पकने से तेल भी ऊपर आ जायेगा।

  5. 5

    फिर आलू डाले और अच्छे से मिला लीजिए। 2-3 मिनिट हल्की आंच पर पकने दे।

  6. 6

    अब नमक और धनिया डालकर मिला ले और ढंककर,हल्की आंच पर 2-3 मिनिट तक पकने दे।

  7. 7

    अब आंच बंद करे और इसके बाद निम्बू का रस डाले और अच्छे से मिला ले।

  8. 8

    तेल गरम करे, और भुंगला को तल लीजिये और अच्छे से तेल निकल लीजिये।

  9. 9

    स्वादिस्ट और मसालेदार भुंगला बटेटा का आनंद उठाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
पर
અમદાવાદ
સ્વાસ્થ્યપ્રદ રસોઈ એ મારું પેશન છે. આપણી જુની તથા અત્યાર ની વાનગી ના અમૂક ઘટકો માં ફેરફાર કરી વાનગી ને સ્વાસ્ત્યપ્રદ બનાવું છુ.
और पढ़ें

Similar Recipes