नान खटाई (Nankhatai recipe in hindi)

Parul Chaturvedi Sharma
Parul Chaturvedi Sharma @cook_21076578
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
  1. 100 ग्राममैदा
  2. 2 छोटे चम्मच बेसन
  3. 1 चम्मचसूजी
  4. 4 चम्मचपीसी चीनी
  5. 1/2 चम्मचपीसी इलाइची
  6. 1 कपदूध
  7. जरुरत अनुसारनमक सेकने के लिये
  8. 4-5बादाम बारिक कटा हुआ गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम एक बर्तन लेगें उसमें मैदा को छानेगे और साथ ही 2 चम्मच बेसन तथा 1चम्मच सूजी और पीसी चीनी,1/2 पीसी इलाइची डाल कर दूध की सहायता से एक अच्छा डौ तैयार करेंगे।

  2. 2

    अब हमारा डौ तैयार है,हम एक कुकर लेगें और उसमें थोड़ा सा नमक डालेंगे और उसे गैस पर गर्म करेंगे।

  3. 3

    अब एक सटैडं लेगें जिस पर हम दूध रखते हैं उसे कुकर में रखेंगे तथा एक छोटी प्लेट लेगें और उसमें अब जो तैयार डौ हैं उससे अपनी इच्छानुसार नॉन खटाई का गोल साइज बनाकर प्लेट में रखकर कुकर में रखेगें।

  4. 4

    और कुकर की सीटी हटाकर अलग कर देगें और कुकर का ढककन लगाएंगे तथा 4/5 धीमी आंच पर सिकने देगें।

  5. 5

    जब 4/5 के बाद कुकर खोल के चैक करें और बारिक कटे बादाम से गानिर्श करें तथा हमारी कुकीज़ तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Chaturvedi Sharma
Parul Chaturvedi Sharma @cook_21076578
पर

कमैंट्स

Similar Recipes