शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 2 चम्मचसूजी
  4. 1 कपपिसी चीनी
  5. 1/2 कपदेसी घी
  6. 1 छोटा चम्मचइलाइची पाउडर
  7. 5पिस्ते (पतले टुकड़ों में कटे हुए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउॅल में घी और पिसी हुई चीनी को फैअंट लै.उसके बाद उसमें बेसन मैदा और सूजी मिलाएं फिर अच्छे से आटा गूंदलै
    माइक्रोवेव ओवन को 180 डिग्री पर preheat करें

  2. 2

    एक प्लेट को घी से गिरीश करें फिर छोटी-छोटी पेड़े बनाकर उस प्लेट में डालें उसके बाद ऊपर से पिस्ता बादाम से सजाए

  3. 3

    फिर microwave मैं 160 डिग्री पर 12 से 15 मिनट प्लेट को रखें convention mode पर. नानखताई तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka Singhai Barmecha
पर

Similar Recipes