मलाई पनीर (Malai Paneer recipe in Hindi)

Mahi
Mahi @cook_21736566
शेयर कीजिए

सामग्री

चार व्यक्तियों के लिए
  1. 100 ग्रामपनीर
  2. 2प्याज
  3. 2पके हुए लाल टमाटर
  4. 4हरी मिर्च
  5. मुट्ठीभर काजू
  6. 1/2 कपमलाई
  7. 1 चम्मचभुना हुआ जीरा
  8. 1 चम्मचअदरक लहसुन प्याज का पेस्ट
  9. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  10. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 50 ग्रामबटर और तेल
  13. 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  14. 1 चम्मचकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टमाटर प्याज हरी मिर्च काजू गरम मसाला 5 मिनट के लिए इनको पकाएं और मिक्सर जार में बारीक पीस लें

  2. 2

    बिल्कुल बारीक होनी चाहिए ताकि channe की जरूरत ना पड़े

  3. 3

    कड़ाही गर्म करें और उसमें बटर डालें मक्खन मेल्ट हो जाए तब उसमे कश्मीरी मिर्च का तरका डाले और पीसी हुई लहसुन प्याज़ अदरक का पेस्ट डालकर भुने और उसमे ग्राइंड किआ हुआ पेस्ट डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट पकने de

  4. 4

    अब उसमे पनीर apni पसंद के आकर me काट कर डालदे 5 मिनट और पकने दे

  5. 5

    उसपर se मलाई और कसूरी मेथी डालदो तैयार है बटर पनीर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mahi
Mahi @cook_21736566
पर

कमैंट्स

Similar Recipes