पनीर चिंगारा (Paneer chingara recipe in hindi)

Navin Sinha
Navin Sinha @ns12081972
Ranchi, Jharkhand

पनीर चिंगारा (Paneer chingara recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 3प्याज
  3. 1 छोटाशिमला मिर्च
  4. 1टमाटर
  5. 1/2 कपदही
  6. 3 चम्मचक्रीम
  7. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया पत्ती
  8. 2लाल मिर्च
  9. 3-4कलियां लहसुन
  10. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  11. 1/2 इंचदालचीनी
  12. 1 चुटकीजीरा
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  14. 1बड़ी इलाईची
  15. 2छोटी इलाईची
  16. 4 चम्मचबटर
  17. 5-6काजू
  18. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/2 चम्मचकिचेन किंग पाउडर
  20. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  21. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  22. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    2 प्याज का स्लाइस, 1-1 प्याज और शिमला को चकोर शेप में काट ले। टमाटर को छोटे छोटे काट ले।

  2. 2

    एक पैन में 1 चम्मच बटर गर्म करें। उसमे जीरा, लालमिर्च, दालचीनी, बड़ी & छोटी इलायची, लहसुन कलियांऔर लौंग डाले।

  3. 3

    अब पैन में प्याज का स्लाइस मिलाये और भुने। जब प्याज हल्का नर्म हो जाये तो उसमें टमाटर और काजू मिलाये और भुने। जब टमाटर - प्याज आधा पक जाए तो उसे 1 प्लेट में निकाल कर ठंढा करे।

  4. 4

    ठंडा हो जाने पर इसे मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना ले। फिर छलनी से पेस्ट को छान लें ताकि पेस्ट बिल्कुल चिकना हो जाये।

  5. 5

    अब एक बर्तन में पानी गर्म करें। जब पानी उबलने लगे तो गैस बंद कर दे। अब पनीर को क्यूब आकार में काटकर 5 मिनट के लिए गर्म पानी मे डाल दे। 5 मिनट बाद पनीर को पानी से निकाल कर अलग रख ले।

  6. 6

    एक पैन में बटर गर्म करें। उसमे अदरख लहसुन पेस्ट मिलाये।अब इसमें प्याज टमाटर पेस्ट मिलाकर भुने। थोड़ी देर बाद सभी मसाला पाउडर मिलाकर भूने।अब इसमें अच्छी तरह फेंटा हुआ दही मिलाये और भुने।

  7. 7

    इसके बाद स्वादानुसार नमक मिलाएं। फिर चकोर काट प्याज- शिमला और पनीर मिलाकर भुने। 1 मिनट बाद आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर पकने दे। 3 -4 मिनट बाद गैस बंद कर दे।

  8. 8

    अब एक लकड़ी का कोयला गैस पर जला ले और उसे पनीर के बीच मे एक छोटा स्टील कटोरी पर रख दे। कोयला पर 2-3 बूँद बटर डाल दे। ऐसा करने से कोयला से धुआं निकलने लगेगा। पैन का ढक्कन बंद कर दे। पनीर चिंगारा तैयार है।

  9. 9

    3-4 मिनट बाद ढक्कन खोलकर मनचाहे तरीके से धनिया पत्ती और क्रीम से गार्निश करे। गर्मागर्म पनीर चिंगारा नान या रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Navin Sinha
Navin Sinha @ns12081972
पर
Ranchi, Jharkhand

कमैंट्स

Similar Recipes