चटपटी करेलेे की  झटपट भुर्जी

Kokila Gupta
Kokila Gupta @cook_20528849

करेले के कड़वेपन को हटा कर उसकी फटाफट बनने वाली ये भुर्जी एक स्वादिष्ट सब्जी है जो डिनर को झटपट चटपटा बना देती है। #home #mealtime #dinnetime

चटपटी करेलेे की  झटपट भुर्जी

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

करेले के कड़वेपन को हटा कर उसकी फटाफट बनने वाली ये भुर्जी एक स्वादिष्ट सब्जी है जो डिनर को झटपट चटपटा बना देती है। #home #mealtime #dinnetime

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट बनाने के लिए, 1 दिन मेरिनेट करने के लिए
4 सर्विंग
  1. 2बड़े करेले
  2. 4-5प्याज
  3. अदरक
  4. 3बड़े टमाटर
  5. सौंफ
  6. नमक
  7. हल्दी
  8. जीरा
  9. धनिया पाउडर
  10. अमचूर पाउडर
  11. गरम मसाला
  12. 1 कपदही

कुकिंग निर्देश

45 मिनट बनाने के लिए, 1 दिन मेरिनेट करने के लिए
  1. 1

    दो बड़े करेले छील लें और उनकी छीलन को धोकर फिर उसमें नमक मिलाकर रख दें। (1 दिन के लिए मेरिनेट करें, आप इच्छानुसार बनाने के लिए मेरिनेटड करेलों को फ्रिज में रख सकती हैं।) प्याज और अदरक बारीक काट लें। कढ़ाई में तेल गरम करके जीरा, सौंफ चटकाएं और नमक, हींग मिलाएं। कटी हुई प्याज, अदरक डाल दें और भूनें।

  2. 2

    अब हल्दी और धनिया पाउडर डालें। टमाटरों का पेस्ट बनाएं और भुने हुए मसाले में डाल दें।

  3. 3

    अब बारीक कटे हुए करेले और उनकी छीलन को भुने मसाले में मिला दें और पानी का छींटा लगाएं। पूरी सामग्री को भूनें और अमचूर पाउडर मिलाएं । अब कढ़ाई को ढक कर हल्की आंच पर रख दें। 20 मिनट तक बीच बीच में चला लें और फिर 10 मिनट के लिए ढक कर सिमर होने के लिए रख दें। अगर आपको कड़वाहट लगती है तो थोड़ा दही मिला कर कलछी से चला लें और गर्मागर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kokila Gupta
Kokila Gupta @cook_20528849
पर

कमैंट्स

Similar Recipes