पालक मलाई कोफ्ता (Palak malai kofta recipe in Hindi)

Kitchen with kanika
Kitchen with kanika @cook_21962506
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोगों के लिए
  1. कोफ्ता के लिए:-
  2. 1 कपपालक उबला हुआ और पिसा हुआ
  3. 1 कपआलू उबलाऔर कसा हुआ
  4. 1 कपपनीर कसा हुआ
  5. 3 बड़े चम्मचकौन फ्लावर
  6. 1/4 चम्मचनमक
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. तलने के लिए तेल
  9. ग्रेवी के लिए:-
  10. 1 कपटमाटर की प्यूरी
  11. 1 चम्मचहरी मिर्च अदरक का पेस्ट
  12. 1 बड़ा चम्मचकाजू का पेस्ट
  13. 2 बड़े चम्मचघी
  14. 1 छोटा चम्मचजीरा
  15. नमक स्वाद अनुसार
  16. 1 (1/4 चम्मच)लाल मिर्च
  17. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1 (1/4 चम्मच)चीनी
  19. 2 बड़े चम्मचमलाई
  20. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  21. 1 (1/4 चम्मच)गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कोफ्ता के लिए:- कोफ्ते की सारी सामग्रियों को मिलाकर छोटे-छोटे बॉल्स बना लीजिए आप एक कढ़ाई में तेल गरम कीजिए आप उसमें कोफ्ता को सुनहरा होने तक तल लीजिए

  2. 2

    ग्रेवी के लिए:- एक कढ़ाई में भी डालिए, जब भी गरम हो जाए तो उसमें जीरा डालिए, अब इसमें अदरक हरी मिर्च का पेस्ट डालिए, काजू का पेड़ डालिए और हल्का सा बुनिए।

  3. 3

    अब इसमें टमाटर की प्यूरी डालिए और बोलिए जब घी थोड़ा सा ऊपर आ जाए तब इसमें सारे मसाले डाले। इसे हल्की आंच पर 10 मिनट तक पकाएं।

  4. 4

    आप इसमें मलाई डालिए और फिर 5 मिनट बनिए हल्की आंच पर। अब इसमें कसूरी मेथी और गरम मसाला डालिए और कोफ्ता कोफ्ता डालकर मंदी आंच पर ढककर रख दीजिये 5 मिनट के लिए।

  5. 5

    पालक मलाई कोफ्ता तैयार है ऊपर से काजू से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kitchen with kanika
Kitchen with kanika @cook_21962506
पर

Similar Recipes