तरबूज के छिलके की खट्टी मीठी सब्जी (Tarbooj ke chilke ki khatti meethi sabzi recipe in hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
Ghaziabad(Delhi Ncr)

तरबूज के छिलके की खट्टी मीठी सब्जी (Tarbooj ke chilke ki khatti meethi sabzi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामतरबूज के छिलके
  2. 2 छोटी चम्मचचीनी
  3. 1सुखी लाल मिर्च
  4. 1तेज पत्ता
  5. 1/4 चम्मचमेथी दाना
  6. 1/4 चम्मचजीरा
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 1 इंचअदरक कद्दूकस किया
  9. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. 1/2 चम्मचअमचुर पाउडर
  14. स्वादानुसारनमक
  15. जरूरत अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पहले तरबूज के लाल वाले हिस्से को निकाल लेंगे।फिर हरे छिलके को अच्छी से छिल कर निकाल देंगे।सफेद हिस्से को चाकू से छोटे -छोटे टुकड़ो में काट लेंगे।

  2. 2

    अब गैस पर कुकर रखेंगे।2 चमच्च तेल डालेंगे।फिर हींग,जीरा,मेथी,सुखी मिर्च और तेज पत्ता ओर अदरख डाल देंगे।फिर कटा तरबूज डाल देंगे।2 मिनट भून कर अमचुर ओर गरम मसाला छोर कर सारे मसाले डाल देंगे।

  3. 3

    मसाले डालकर मीडियम आंच पर 5 मिनट भुनेगें।फिर नमक और चीनी मिक्स कर कुकर का ढक्कन बंद कर देंगे। धीमी आंच पर 5 सिटी लगा कर पकाएंगे।

  4. 4

    जब कुकर का ढक्क्न खुल जाय उसमे अमचुर पाउडर और गरम मसाला मिक्स कर देंगे।

  5. 5

    आपकी तरबूज के छिलके की खट्टी मीठी सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

कमैंट्स

Similar Recipes