सिंधी कड़ी (Sindhi Kadhi recipe in Hindi)

Arti Gupta
Arti Gupta @cook_13476409
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामबेसन
  2. 5 चम्मच तेल
  3. 1/2 चम्मच राई
  4. 1/2 चम्मच मैथी
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचसाबुत धनिया
  7. 5-6 करी पत्ते
  8. चुटकी हींग
  9. 1 इंच अदरक
  10. 2 मिर्च
  11. 2टमाटर
  12. 8भिंडी
  13. 8-10 ग्वार फली
  14. 1आलू
  15. 1छोटा बेगन
  16. 1गाजर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 3 चम्मच इमली का पल्प
  19. 1छोटा टुकड़ा गुड़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टमाटर को कस ले।सभी सब्जियों को काट लें।भिंडी और ग्वार फली के किनारे ही काटे

  2. 2

    पैन मैं तेल गरम करें उसमें राई मेथी जीरा और करी पत्ते और धानिया हींग डालें।अब बेसन डालकर अच्छी तरह भूनें।सभी सब्जियों को थोडे से तेल मैं सोटे करें।

  3. 3

    अब इसमें टमाटर और पानी डालकर उबाल लें।अब सभी सब्जियां औऱ नमक डाले और 5-10 मिनट तक पकाएं।थोड़ा सा गुड़ और इमली का पल्प दाल कर ढक कर 10 मिनट तक पकाएं

  4. 4

    सिंधी कड़ी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti Gupta
Arti Gupta @cook_13476409
पर

Similar Recipes