सिंधी कढ़ी (Sindhi Kadhi recipe in hindi)

Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika

#DBW
कढ़ी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है! आपने पकौड़े वाली कढ़ी तो बहुत खाई होगी सच बताऊं तो मुझे पकौड़े वाली कढ़ी हजम नहीं होती तो मैं ज्यादातर सब्जियों वाली कढ़ी बनाती हूं कभी मूली वाली भी जिस की रेसिपी भी मैं आपके साथ शेयर करूंगी आज मैंने सोचा कि क्यों ना सिंधी कढ़ी बनाऊं जो ढेर सारी सब्जियों के साथ बनती है और बच्चे भी इसे खुश होकर खाते हैं!

सिंधी कढ़ी (Sindhi Kadhi recipe in hindi)

#DBW
कढ़ी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है! आपने पकौड़े वाली कढ़ी तो बहुत खाई होगी सच बताऊं तो मुझे पकौड़े वाली कढ़ी हजम नहीं होती तो मैं ज्यादातर सब्जियों वाली कढ़ी बनाती हूं कभी मूली वाली भी जिस की रेसिपी भी मैं आपके साथ शेयर करूंगी आज मैंने सोचा कि क्यों ना सिंधी कढ़ी बनाऊं जो ढेर सारी सब्जियों के साथ बनती है और बच्चे भी इसे खुश होकर खाते हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०-२५ मिनट
३-४ लोग
  1. 3 टेबल स्पूनबेसन
  2. 1 टी स्पूनमेथी दाना
  3. 1आलू बड़ा
  4. 2टमाटर
  5. 1ड्रमस्टिक
  6. 1फूल गोभी छोटी
  7. 1-2बैंगन
  8. 1/4 कपतेल
  9. 1 टी स्पूनजीरा
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 8-10करी पत्ते
  12. 8-10 बीन्सफलियां
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  16. 1-2सूखी लाल मिर्च
  17. 1-2 टेबल स्पूनहरा धनिया
  18. 1-2 टेबल स्पूनइमली का पल्प

कुकिंग निर्देश

२०-२५ मिनट
  1. 1

    सिंधी कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले सभी सब्जियों को छोटा छोटा काट लीजिए अब एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें फिर इसमें जीरा डालकर चटकने पर सब सब्जियां डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर थोड़ा सा नमक डालकर ढककर ५-१० मिनट के लिए पकाएं!

  2. 2

    एक दूसरी कढ़ाई लें उस में तेल डालकर मेथी डालें और भून जाने पर हरी मिर्च, करी पत्ता डालकर भूनें फिर इसमें बेसन डालें और लगातार चलाते हुए बेसन को सुनहरा होने तक भूनें, फिर इसमें पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें!

  3. 3

    अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर हिलाते रहे फिर इसमें इमली का पल्प डालें (मैंने दही डाला है)इसे अच्छी तरह से मिक्स करें फिर इसमें सभी सब्जियां मिलाकर ५-७ मिनट तक पकाएं गैस बंद करें !अब कढ़ी में तड़का लगाने के लिए तड़का पैन मैं तेल गर्म करें इसमें हींग और सूखी लाल मिर्च डालकर कढ़ी में मिला दे, आपकी सिंधी कढ़ी बनकर तैयार है इसे गरमा गरम चावल के साथ परोसे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika
पर

Similar Recipes