वैजीटेबल सिंधी कढ़ी(vegetable sindhi kadhi recipe in hindi)

POOJA KUKREJA
POOJA KUKREJA @pooja_s_kitchen
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1 कटोरीतेल
  3. 7-8कड़ी पट्टे
  4. 1 चम्मचराई
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचमेथी दाना
  7. 1/2हींग
  8. 50 ग्रामइमली
  9. 5 ग्लासपानी
  10. 8-10भिंडी
  11. 2बैंगन के टुकड़े
  12. 100 ग्रामगोभी
  13. 50 ग्रामग्वार फली (बड़े टुकड़ों में कटी हुई)
  14. 3आलू बड़े बड़े टुकड़ों में कटे हुए
  15. 100 ग्रामतेनदलि (छोटे छोटे टुकड़ों में कटी हुई)
  16. 1सहजन (छोटे टुकड़ों में कटी हुई)
  17. 3-4मीठी हरी मिर्च
  18. 1 कटोरीहरा धनिया गार्निश के लिए
  19. 2.5 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. नमक स्वादानुसार
  22. 1टमाटर बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    1 बड़ी तपेली ले उसको गैस पर रखें उसमें तेल डाल के तेल गरम हो जाए फिर बेसन डाल के 5 से 10 मिनट तक बेसन को ब्राउन रंग का होने तक भून लें । अब इसमें 3 से 4 गिलास पानी के डालकर 5 मिनट तक और पकाएं ।

  2. 2

    सिर पानी उबल जैसे उसमें सारी सब्जियां धो कर डाल दें ।अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक स्वादानुसार डालकर मिला लें ।अब इसमें बारीक कटा हुआ टमाटर और कढ़ी पत्ते डाल के 5 से 10 मिनट तक और पकाएं ।
    अब दूसरी साइड 1 और सॉस पैन रखे उसमें इमली और पानी डालकर 5 से 10 मिनट तक उबाल आने तक पकाएं ।
    फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें फिर ठंडा हो जाए तो इमली को मैश करके उसको छान लें । यही प्रोसेस 1 से 2 बार फिर से करें फिर से पानी डालें इमली को मैश करें और फिर से छान लें और इमली का पानी बनाए ।

  3. 3

    अब इस इमली के पानी को हमारी वेजिटेबल कड़ी में डाल दें अब और इस कड़ी को 5 से 10 मिनट तक पकाएं ताकि सारी सब्जियां गल जाए और इमली का पानी भी कड़ी के पानी से मिक्स हो जाए और 1 अच्छा सा टैस्ट बन जाए ।

  4. 4

    तो तैयार है आपकी मिक्स वेजिटेबल कड़ी ।
    इसे गरमा गरम परोसें और आप इसे सिंधी कढ़ी भी कह सकते हैं हमारे सिंधियों में ये बहुत ही फेमस रेसिपी है आप इसे जरूर ट्राई करें और मेरे साथ कुक स्नैप जरूर शेयर करें ।
    आप इसे चावल के साथ रोटी के साथ और पराठे के साथ भी खा सकते हैं ज़्यादातर मैं इसे चावल के साथ खाना प्रिफर करती हूं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
POOJA KUKREJA
POOJA KUKREJA @pooja_s_kitchen
पर

Similar Recipes