मटर पनीर (Matar paneer recipe in hindi)

vaidehi devi
vaidehi devi @cook_20488053
madhubni
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामहरा मटर
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 2प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 2-3लहसुन कलियाँ
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 1तेजपता
  14. 1 चुटकीहींग
  15. तेल आवश्यकतानुसार
  16. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर को टुकड़ों में काट लेंगे और तेल गर्म कर के 1 मिनट या हल्का रंग बदलने तक तलकर निकालना है।

  2. 2

    अब पनीर के टुकड़ों को गर्म पानी में भिगोकर रख देगें।

  3. 3

    मटर को उबाल लीजिये और पानी छान कर अलग कर दिया हैं।

  4. 4

    प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, को पीसकर पेस्ट बना लेंगे ।

  5. 5

    कढाई में तेल गर्म करेंगे, तेल में तेजपता, जीरा, हींग डालेगे ।रंग बदलने पर प्याज टमाटर, हरी मिर्च अदरक का पेस्ट और सभी मसाले मिलायेगे और तेल निकलने तक भून लिया है।

  6. 6

    अब मटर और पनीर डालकर धीमी आंच पर 5-7 मिनट ढककर पकायेगे। ग्रेवी के लिए पानी डालेगे और गाढा होने तक पका लेंगे। गैस बंद कर देंगे।

  7. 7

    गरमागरम मटर पनीर की सब्जी बनकर तैयार है इसे चावल चपाती के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
vaidehi devi
vaidehi devi @cook_20488053
पर
madhubni
https://kitchenguruji.wordpress.com/
और पढ़ें

Similar Recipes