कुकीज़ (cookies recipe in hindi)

Pratibha Bhargava
Pratibha Bhargava @cook_22270172
Jaipur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामआटा
  2. 4 छोटी चम्मचसूजी
  3. 4 छोटी चम्मच दही
  4. 8 छोटी चम्मचचीनी (पिसी हुई)
  5. 4 छोटी चम्मचमख्खन/घी
  6. 1/2 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कुकीज़ बनाने के लिए हम सबसे पहले एक कटोरे में दही डालकर अच्छे से फेटेंगे। अब हम दही में पिसी हुई चीनी (चीनी की मात्रा कम -ज्यादा कर सकते है) और बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से फेटेंगे और 10-12 मिनिट के लिए आराम के लिए रख देंगे। 10-12 मिनिट के बाद हम इस मिश्रण में आटा, सूजी,मख्खन/घी डालकर अच्छे से गूंद लेंगे। अगर हमें यह मिश्रण ज्यादा सख्त लगता है तो हम इसमे थोड़ा सा दही ओर डालकर गूंद लेंगे। ध्यान रखिये हमे इसमे पानी का प्रयोग नही करना है। अब हम इस आटे को 5 मिनिट के लिए आराम करने के लिए रख देंगे।

  2. 2

    अब हम एक कढ़ाई को गरम होने के लिए गैस पर 10 मिनिट के लिए रख देंगे। 5 मिनिट के बाद हम आटे को एक बार वापस 30 सेकंड के लिए हाथ से मसलेंगे। अब हमारा आटा तैयार है। अब हम इस पूरे आटे की एक लोई बना कर इसे मोटा बेलेंगे (आप जो भी आकार देना चाहे दे सकते है)और एक छोटी कटोरी की सहायता से गोल गोल आकार दे देंगे। अब हम गरम कढ़ाई में एक स्टैंड रख देंगे और एक नोन स्टिक पैन में घी लगाकर कुकीज़ को पैन में रखकर स्टैंड पर रख देंगे और उस कढाई को इस प्रकार ढकेंगे की एक तरफ से भाँप निकल सके।

  3. 3

    हम 20-25 मिनिट के लिए बिल्कुल मंदी आंच पर पकने देंगे। इस बीच हम एक बार देख ले कहीं ज्यादा ना सिक जाए। हम सुनहरा होने के बाद उसे पलट देंगे और 5 मिनिट के लिए दूसरी तरफ से सुनहरा होने देंगे। अब हमारी कुकीज़ तैयार है। कुकीज़ बनने के बाद हम कुकीज़ को किसी भी तरीके से सजाकर परोस सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pratibha Bhargava
Pratibha Bhargava @cook_22270172
पर
Jaipur

Similar Recipes