कुरकुरी जलेबी (Kurkuri Jalebi recipe in hindi)

Jyoti Chaudhary
Jyoti Chaudhary @cook_22010116
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 4 चम्मचदही
  3. 1 चुटकीफूड पाउडर
  4. 1/2 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  5. आवश्यकता अनुसार पानी
  6. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  7. चाशनी बनाने के लिए
  8. 2 कपचीनी
  9. 1 कपपानी
  10. 1/2 छोटी चम्मच नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल ले,उसमें एक कप मैदा डाले और चार चम्मच दही डाले, यदि दही खटटी हो तो और भी अच्छा है,एक पिनच फूड कलर डाले और थोड़ा थोडा पानी डाल कर एक सोफ्ट पेस्ट बना ले और ढककर दस मिनट के लिए रख ।

  2. 2

    गैस पर भगोना रखें उसमे दो कप चीनी डाले, एक कप पानी डाले, और चीनी के पानी को उबाल आने तक पकाएं उबाल आते ही उसमें नीबूं का रस डाले. उससे चाशनी का टेस्ट और भी अच्छा आता है.।

  3. 3

    अब मैदा के पेस्ट को एक बार चलाये, एक सूती कपडे मे या कोई सोस बोतल मे कर ले अब एक कढाई ले उसमे तेल डाले,तेल गरम होने पर कढाई मे पेस्ट को डालकर जलेबी कोकोई भी सेप दे सकते ओर जलेबी को धीमी आच पर ही बनाए ओर जलेबी को गरम गरम चाशनी मे डाले एक एक सारी जलेबी को गोल्ड होने तक पकाएं ।और जलेबी को चाशनी तीस सेकंड तक डाले इतने मे जलेबी मे चाशनी आ जाती है.।तैयार है आप की रसीली जलेबी.।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Chaudhary
Jyoti Chaudhary @cook_22010116
पर

Similar Recipes