दाल मखनी (Dal Makhni Recipe in Hindi)

Parul Chaturvedi Sharma
Parul Chaturvedi Sharma @cook_21076578
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट
4,5 लोगों के लि
  1. 150 ग्रामसाबुत उडद
  2. 100ग्राम. राजमा
  3. 2बडे पयाज कटे हुए
  4. 2टमाटर कटे हुए
  5. 2हरी मिर्च
  6. 1/2चमचच जीरा
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. नमक सवादनुसार
  11. घी / तेल
  12. 2,3चमचच ताजा मलाई
  13. हरा धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल राजमा रात को भिगो दे,सुबह उनको अचछे से धो के 2,3 बार फिर उबालें थोड़ा सा नमक डाले।

  2. 2

    8,10 सीटी के बाद उसे थोडा सा मैश कर ले । फिर एक कढाई को ले उसमें थोड़ा तेल अचछे से.गरम करके थोड़ा घी डाल दें ।

  3. 3

    अब जीरा डालकर पयाज भूनें तथा टमाटर मे सभी मसाले डालकर उसे ढककर पकाएं 3,4 मिनट जब मसाले अचछे तरह भून जाये तेल किनारे पर आ जाए तब उसमें दाल राजमा डालें ।

  4. 4

    और अचछे से 5मिनट तक पकाए तथा उसमें हरा धनिया पत्ती डालकर थोड़ा गरम मसाला पाउडर डालकर,उसमें मलाई फेट कर डाले।

  5. 5

    और गरमा गरम नान,रोटी किसी के साथ भी परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Chaturvedi Sharma
Parul Chaturvedi Sharma @cook_21076578
पर

Similar Recipes