दाल मखनी (Dal makhani recipe in hindi)

Reshu Tyagi
Reshu Tyagi @cook_20173637
I Live In Ghaziabad
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीराजमा
  2. 1 कटोरीसाबुत उडद
  3. 2हरी मिर्च
  4. 3टमाटर
  5. 2लाल मिर्च साबूत
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचगर्म मसाला
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचबटर
  11. 3 चम्मचदही
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 2प्याज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उडद और राजमा को 4 घन्टे के लिए पानी में भिगो कर राखे फिर कुकर में 8 से 10 सिटी लगकर गला ले टमाटर प्याज को काट कर रखे

  2. 2

    एक पेन में बटर गर्म करें और उसमें जीरा डाले फिर टमाटर डाले लाल मिर्च साबूत लॉन्गडाले भूने उसके बाड़ ठंडा करके मिक्सी मे पीस लें दही डाले पीसते टाईम

  3. 3

    पेन में तेल गर्म करें और उसमें जीरा डाले फिर प्याज डाले और प्याज डालकर भूने तब टमाटर का पेस्ट डाले

  4. 4

    उसके बाद सभी मसाले डालो 10 मिनट धीमी आंच पर पकने दे फिर उडद राजमा डाले बन गयी दाल मखनी बटर डाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reshu Tyagi
Reshu Tyagi @cook_20173637
पर
I Live In Ghaziabad

Similar Recipes