राजस्थानी शाही गट्टे (Rajasthani shahi gatte recipe in hindi)

Rudrakshi Bhargava
Rudrakshi Bhargava @cook_22906178
Bikaner Rajasthan

#family #mom
Mother's Day special राजस्थानी शाही गट्टे (बीकानेरी स्पेशल)

राजस्थानी शाही गट्टे (Rajasthani shahi gatte recipe in hindi)

#family #mom
Mother's Day special राजस्थानी शाही गट्टे (बीकानेरी स्पेशल)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
5 सर्विंग
  1. गट्टे बनाने के लिए:
  2. 2 कपबेसन
  3. 200 ग्रामपनीर (I used homemade paneer)
  4. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 छोटी चम्मच (स्वाद अनुसार)नमक
  6. 1 बड़ी चम्मच नागौरी पत्ता मेथी
  7. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च (पीसी हुई)
  8. 1/2 छोटी चम्मचलौंग (पीसी हुई)
  9. 1/2 छोटी चम्मचअजवायन
  10. 2 बड़े चम्मच तेल (मोइन के लिए)
  11. आवश्यकता अनुसारदही उसने के लिए
  12. 3 कपपानी (उबालने के लिए)
  13. 3 कपतेल (तलने के लिए)
  14. ग्रेवी बनाने के लिए:
  15. 3-4तेज पत्ते
  16. 3-4काली मिर्च (साबुत)
  17. 2-3लौंग (साबुत)
  18. 1 छोटी चम्मचधनिया (साबुत)
  19. 1बड़ी इलाइची (साबुत)
  20. 2बड़े टमाटर
  21. 1 कपदही
  22. 1 बड़ी चम्मच मलाई या खसखस
  23. 3 बड़ी चम्मच तेल
  24. 1 बड़ी चम्मच गरम मसाला
  25. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  26. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  27. 1/4 छोटी चम्मचहेल्दी
  28. 1/2 बड़ी चम्मच (स्वाद अनुसार) नमक
  29. 1/4 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    गट्टे बनाने के लिए:
    सबसे पहले एक बर्तन में बेसन ले। उसमे पनीर(कसा हुआ) और अन्य मसाले डाले।

  2. 2

    अब उसमे तेल डाल कर उसे अच्छे से मिला ले।

  3. 3

    अच्छे से मिलाने के पश्चात इसे दही से उसन ले।

  4. 4

    उसन लेने के बाद इससे स्टिक्स जैसे बना ले।

  5. 5

    जितने हम इसकी स्तिक्स बना लेते है उतने हम एक तरफ पानी उबाल लेते है । सतिक्स जैसे शेप में बनाने के बाद हमें इसे उबालना होता है।
    उबालने की पहचान: यह शेप में थोड़े मोटे हो जाते है और इन स्टीक्स में बबल्स फॉर्म हो जाते है ।

  6. 6

    उबालने के बाद इन्हें छोटे पीसेस में काट ले और तेल गरम होने पर इन्हें तल लें । नोट: उबालने वाला पानी ना हटाए
    यह पानी हम बाद में काम लेंगे ।

  7. 7

    ग्रेवी बनाने की विधि:
    सबसे पहले हम खड़े मसले भून लेंगे (तेज पत्ते, काली मिर्च, लौंग, धनिया, इलाइची)

  8. 8

    ठंडा होने के बाद इस मसले को टमाटर संग मिक्सी में पीस लें ।

  9. 9

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें, तेल गरम होने के बाद उसमे पिसा हुआ मसाला और दही डाल व अन्य मसले डाल कर भूनें।

  10. 10

    यदि आप खसखस लेते है तो उसे रात भर पानी में भिगोएं, फिर उसको काम में ले ।
    अन्यथा मलाई डाले।
    और मसाले अच्छे से भून ले।

  11. 11

    मसाला अच्छे से भून जाने के बाद हम इसमें तले हुए गट्टे डालेंगे और उसे मिलाए।

  12. 12

    मिलाने के बाद इसमें गट्टे का पानी डाले और इसे थोड़ी देर पकाए।

  13. 13

    हमारे गट्टे अब तैयार है।
    इसे परोसने के लिए हम इस पर कसा हुआ पनीर और ताजा धनिया से सजा सकते है

  14. 14

    नोट: 1) हम इस गट्टे की सब्जी को तंदूरी रोटी, नॉर्मल रोटी या नान के साथ भी खा सकते है।
    2) तले हुए गट्टो को आप पुलाव में डाल कर भी बना सकते है ।
    3) तले हुए गट्टे को आप सर्दी में सील पैक कंटेनर में 15 दिन तक फ्रिज में रख सकते है।
    गर्मी में 5-6 दिन के लिए रख सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rudrakshi Bhargava
Rudrakshi Bhargava @cook_22906178
पर
Bikaner Rajasthan

Similar Recipes