ओरिओ बिस्कुट केक (Oreo Biscuit Cake Recipe in Hindi)

Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232

ओरिओ बिस्कुट केक (Oreo Biscuit Cake Recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनिट
6लोग
  1. 6पैकेट ओरिओ बिस्कुट
  2. 3/4 कपमिल्क
  3. 1 चम्मचशुगर
  4. 1 चम्मचतेल
  5. 1/2 चम्मचसोडा
  6. केक सजाने के लिए
  7. जेम्स चॉकलेट
  8. ओरिओ बिस्कुट

कुकिंग निर्देश

40मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले कुकर में नमक डाल कर फैला दें, स्टैंड या जाली रख कर कूकर के ढक्कन का रबर और सिटी निकाल कर मीडियम आंच पर 10 मिनिट के लिए प्रीहीट कर लें !
    उसके बाद ओरिओ बिस्कुट से क्रीम को अलग कर लें !

  2. 2

    अब इसे मिक्सर में बिस्कुट तोड़ कर डाल दें, अब इसमें शुगर डाल कर पीस लें !

  3. 3

    अब इसे बाउल में निकाल कर मिल्क डाल कर मिक्स करें, अब इसमें सोडा डाल कर मिक्स करें !

  4. 4

    अब केक मोल्ड में तेल लगा कर बेटर डाल कर टेप करें !

  5. 5

    अब इसे कुकर में डाल कर 20-25मिनिट बेक कर लें ! उसके बाद इसे चाकू डाल कर चेक करें साफ निकले तो केक तैयार हैं, अब इसे निकाल कर ठंडा होने रख दें !
    उसके बाद अपने पसंद के अनुसार केक सजा लें !

  6. 6

    मैंने बिस्कुट से निकले क्रीम में थोड़ा मिल्क डाल कर डबल बायलर मेथड से मेल्ट कर क्रीम को विस्कर से फेंट लें !

  7. 7

    उसके बाद केक के ऊपर शुगर सिरप लगा कर फेंटा क्रीम लगा कर फ्रीज़ में सेट होने रख दें, उसके बाद oreo बिस्कुट और जेम्स से सजा लें !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232
पर

कमैंट्स

Similar Recipes