आम का मीठा लच्छा अचार (Aam ka meetha lachha achar recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#family #mom
माँ के हाथ का यह अचार मुझे सबसे ज्यादा पसंद हैं ,इसकी रेसिपी भी बहुत आसान है़ं. बचपन में टिफिन में इसे देखकर मेरी सहेलियों के मुँह में पानी आ जाता था और यह सभी सखियों के लिए अनमोल हो जाता था. गौरव से लबरेज हो माँ के प्रति मेरे मन में प्यार और ज्यादा उमड़ आता था तो आइएं साथ में बनाते हैं -

आम का मीठा लच्छा अचार (Aam ka meetha lachha achar recipe in hindi)

#family #mom
माँ के हाथ का यह अचार मुझे सबसे ज्यादा पसंद हैं ,इसकी रेसिपी भी बहुत आसान है़ं. बचपन में टिफिन में इसे देखकर मेरी सहेलियों के मुँह में पानी आ जाता था और यह सभी सखियों के लिए अनमोल हो जाता था. गौरव से लबरेज हो माँ के प्रति मेरे मन में प्यार और ज्यादा उमड़ आता था तो आइएं साथ में बनाते हैं -

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 40 मिनट
  1. 1/2 किलोकच्चा आम
  2. 400 ग्रामचीनी
  3. 1 टी स्पूनगुड़ कद्दूकस किया हुआ (ऐच्छिक)
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  6. 1/2 टी स्पूनभुना पीसा जीरा पाउडर
  7. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनमंगरैल
  9. 1/3 टी स्पूनकाला नमक
  10. 1 चम्मचकुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

लगभग 40 मिनट
  1. 1

    कच्चे आम को पहले कुछ घंटो के लिए पानी में भिगोकर रखें फिर सूखाकर छील लें और चित्रानुसार लम्बा - लम्बा कददूकस कर लें.

  2. 2

    कढ़ाई को गर्मकर कुकिंग ऑयल डालें. मंगरैल,कच्चा आम और काला नमक डालें और फिर 30 सेकेन्ड बाद चीनी डाल दें और मिलाएं.पूरी प्रकिया में आंच धीमी रहेंगी. चीनी जब घुलेगी तो चाशनी सी बनने लगेगी.

  3. 3

    अब सभी मसालें मिलाएं और पकाएं. अचार को बीच - बीच में चलाते भी रहें जिससे नीचे से ना लगें. चूंकि मेरे पास कच्चे आम कम थें और यह अचार जल्दी ही खत्म हो जाएंगा इसलिए मैंने ज्यादा देर तक नहीं पकाया हैं.जब भी आप ज्यादा मात्रा में अचार बनाएंगे तो लगभग 1घंटा समय लगेंगा क्योंकि वह अचार आपको लम्बे समय तक स्टोर कर रखना होगा.

  4. 4

    आम का मीठा लच्छा अचार तैयार हैं.इसे पूरी,पराठे, रोटी या चावल - दाल के साथ खाएं ;सबके साथ यह अच्छा लगता हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस (4)

Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes