समोसा (Samosa recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#family
#lock
समोसा बड़े और बच्चों सभी को पसंद आता है| समोसे का नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है |

समोसा (Samosa recipe in Hindi)

#family
#lock
समोसा बड़े और बच्चों सभी को पसंद आता है| समोसे का नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घण्टा
4 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/4 कपघी
  3. 1/2 टीस्पूननमक
  4. स्टफ़िंग के लिए
  5. 1/2kg आलू
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  10. 1/2 टीस्पूनअनार दाना
  11. 1/4 कपहरा धनिया
  12. 7-8काजू
  13. 1/4 टीस्पूनचिली फलैक्स

कुकिंग निर्देश

1घण्टा
  1. 1

    आटा के लिए 2कप मैदा, 1/2टीस्पून नमक और 1/4कप असली घी डालें हलके गुनगुने पानी की सहायता से थोड़ा कड़ा आटा गुंथे | 15 मिनिट ढ़क कर रखे |

  2. 2

    उबले आलू को छोटे टुकड़ों में काटे |कढाई गैस पर रखे |2टीस्पून ऑयल डालें |जीरा डाले काजू के टुकड़े डाले | अब सारे मसाले आयल में डालें और उबले आलू के टुकड़े डालें| पहले मसाले डालने से स्टफ़िंग का कलर अच्छा आता है |स्वादानुसार नमक डाले | कटा हरा धनिया डाले | स्टफ़िंग को ठंडा होने दे |

  3. 3

    आटे की लोई ले थोड़ी मोटी रोटी बेल ले |बीच से काटे तिकोना करे| स्टफ़िंग भरे पीछे से समोसे को फोल्ड करते हुए समोसा बंद करे | इसी तरह सारे समोसे बनाये |

  4. 4

    गैस ऑन करे कढाई गैस पर रखे कढाई में आयल डालें |आयल को गरम होने दे अब समोसे तल ले |मैंने तलने के बाद 5 मिनिट क्रिस्प होने के लिए एयर फ्रायर में तले समोसे डाल दिए जिससे समोसे क्रिस्पी हो गये और एक्स्ट्रा तेल भी निकल गया | हरी चटनी, इमली की चटनी के साथ सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes