दाल मूंग (dal moong recipe in hindi)

Dr. Meenakshi Haryani
Dr. Meenakshi Haryani @Dmhfoods1090
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.5 कपसाबुत हरे मूंग
  2. 1हरी मिर्च
  3. 1बारीक कटा हुआ प्याज
  4. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  5. 2 टेबल स्पूनतेल
  6. 1 टेबलस्पूनघी
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चम्मचइमली पाउडर
  9. आवश्यकता अनुसारपानी
  10. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कूकर में थोड़ा तेल गरम करें अब उसमें जीरा,हरी मिर्च,और धुले हुए साबित हरे मूंग,नमक,हल्दी,पानी डालें। अब सब चीजो को अच्छे से मिला कर कुकर का ढक्कन बंद कर दे और एक सीटी तेज आंच पर और 3-4 मिनट मध्यम आंच पर पकाएं।

  2. 2

    जब तक दाल बन रही है एक छोटे से बर्तन में इमली का पाउडर लें उसमे पानी,नमक,मिर्च डालें।

  3. 3

    और अच्छे से पकाएं और ठंडा होने के लिए रख दें ।अब कूकर खोलें और मूंग में थोड़ा और पानी मिलाकर पतला करें और एक में पकाएं। एक कटोरी में नमक,लाल मिर्च,सूखा धनिया,जीरा पाउडर,अमचूर पाउडर डाल कर मिश्रण तैयार करें।

  4. 4

    अब एक कटोरी में दाल डालकर ऊपर से मसाला डालें और ऊपर से इमली कि चटनी, कटा हुआ प्याज और हरा धनिया डालकर और एक चम्मच गरम घी डालें दाल मूंग का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dr. Meenakshi Haryani
Dr. Meenakshi Haryani @Dmhfoods1090
पर

Similar Recipes