समोसा चाट (Samosa Chaat recipe in hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. छोले की सामग्री
  2. 2 कपकाबुली चना
  3. 1बड़ी साइज़ प्याज बारीक कटी हुए
  4. 2टमाटर पेस्ट
  5. 1 चमचअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 1 चमचहल्दी ,लाल मिर्च पाउडर ,धनियां पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चमचगरम मसाला
  9. आवश्यकताअनुसारतेल आवश्यक हो उतना
  10. हरि चटनी के लिए समाग्री
  11. 1 कपधनिया
  12. 10 पत्ते पुदीने के
  13. 2हरि मिर्च
  14. 2 लहसून की कली
  15. स्वादानुसारनमक
  16. इमली की चटनी के लिए....
  17. 1 कटोरीइमली का पल्प
  18. आवश्यकता नुसारचीनी
  19. 1 छोटी चमच लाल मिर्च
  20. 1 छोटी चमच नमक
  21. समोसा की सामग्री....
  22. 5बड़ी साइज़ आलू
  23. 1प्याज बारीक कटी हुए
  24. 1 चमचराई
  25. 5 कड़ी पत्ते
  26. 1-1 चमचजीरा पाउडर काली मिर्च पाउडर
  27. 1 छोटी चमच हल्दी पाउडर
  28. स्वादानुसारनमक
  29. 2हरी मिर्च
  30. स्वादानुसारहरी धनियां बारिक कटी हुई
  31. चाट के गार्निश के लिए
  32. जरूरत के अनुसारप्याज टमाटर बारीक कटी हुई
  33. 1 कटोरीबारिक सेव
  34. 1-1 चमचभूना जीरा पाउडर, काला नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले काबुली चना को 5 घंटे तक पानी डालकर फूलने रख दे फिर कुकर में पानी डालकर उबाल ले

  2. 2

    फिर एक कढ़ाई में 4 चमच तेल डालकर गर्म करें फिर जीरा डाले बारिक प्याज अडरख लहसुन का पेस्ट डालकर भूने फिर उसमे हल्दी लाल मिर्च पाउडर धनियां पाउडर नमक स्वादानुसार डालकर भूनें फिर. टमाटर का पेस्ट डालकर भूने फिर उबले चने ऑर आवश्यकता नुसार पानी डालकर पकाएं लास्ट मे गरम मसाला ऑर हरि धनिया डाले (छोले की रेसिपी भी मै पहले ही शेअर की हू)

  3. 3

    समोसे के लिए मैदा मे नमक तेल डालकर गूँथ लें 10 मिनट तक ढक कर रख लें फिर कुकर मे आलू को उबाल लें फिर छीलकर ठंडा होने पर मैस ले,

  4. 4

    फिर एक कढ़ाई में 3 चमच तेल डाले गरम होने पर राई कड़ी पत्ते जीरा डाले फिर बारिक प्याज डालकार भूने फिर उसमे अदरक लहसून का पेस्ट डालकर भूने फिर हल्दी लाल मिर्च पाउडर धनियां पाउडर नमक स्वादानुसार डालकर मिला लें फिर उबले आलू को डाले और मिलाए समोसे का आलू तैयार है

  5. 5

    फिर मैदा को मिलाए ऑर रोटी बेल लें बीच से काट ले ऑर बीच में भूने आलू रखे ऑर समोसे bna ले ऑर तेल मे भूरे होने तक तले (smose की रेसिपी मै पहले भी शेअर की हू)

  6. 6

    हरि चटनी के लिए धनिया पुदीना हरि मिर्च लहसून नमक स्वादानुसार डालकर पानी डालकार मिक्सी में पीस लें

  7. 7

    फिर इमली के चटनी के लिए इमली का पल्प पीसी चीनी 1छोटी चमच नमक 1 छोटी चमच लाल मिर्च पाउडर डालकार मिक्स करें चटनी तैयार है

  8. 8

    चाट बनाने के लिए समोसे को तोड़ ले उसपर छोले इमली की चटनी धनिया की चटनी प्याज टमाटर भूने जीरा पाउडर 1 चुटकी कला नमक ऑर सेव डालकार इंजॉय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

कमैंट्स

Similar Recipes