समोसा चाट (Samosa chaat recipe in Hindi)

Achala Vaish
Achala Vaish @cook_9779193
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4 कपमैदा
  2. 6 उबले हुए आलू
  3. 3 बड़ा चम्मचबारीक कटा हरा धनिया
  4. 1 कपहरा मटर
  5. 6-8हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 1/3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1/3 चम्मचज़ीरा पाउडर
  9. 1/2 चमचभुनी धनिया का पाउडर
  10. 1/2 कपघी
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/3 चम्मचसाबुत धनिया
  13. 1 कपसूखा मटर
  14. आवश्यकतानुसार रिफाइन्ड ऑयल तलने के लिए
  15. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  16. 1 कपसूखा मटर
  17. 1/3 चम्मचखाने वाला सोडा
  18. 1/3 चम्मचचीनी
  19. 1 चम्मचनींबू का रस
  20. चटनी के लिए सामग्री
  21. 6 से 8इमली कली
  22. 6 लहसुन कली
  23. 4हरी मिर्च
  24. 1/3 चम्मचचीनी
  25. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा में घी और नमक मिला कर डो तैयार कर लें और इसे भीगे हुए कपड़े से ढ़क कर रख लें !

  2. 2

    आलू को मैश कर लें और इसमें नमक, हरी मिर्च, हरा लहसुन, हल्दी पाउडर, धनिया कि कटी हुई पत्तियों को मिक्स कर लें ! हरे मटर को तेल नें डाल कर फ्राई कर लें और इसे भी आलू में मिक्स कर लें !

  3. 3

    सूखे मटर को ६ घण्टे के लिए पानी नें भिगो लें ! फिर इसे कूकर में डाल लें इसमें नमक और सोडा डाल लें और धीमी आँच पर ३ सीटी आने तक उबाल लें !

  4. 4

    जब छोला उबल जाये तो इसमें चीनी, धनिया पाउडर, ज़ीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नींबू का रस मिला कर छोला तैयार कर लें !

  5. 5

    मैदे से छोटे-छोटे बॉल्स बना लें ! और इन्हें पूरी की तरह बेल लें फिर इसे बीच से काट कर आधा कर लें अब आधे भाग में आलू रखें और तिकोना फोल्ड कर लें इसके कोरे पर पानी लगा कर इसे बन्द कर लें ! इसी तरह बाकी के समोसे भी तैयार कर लें !

  6. 6

    अब कड़ाही में तेल गरम करें और समोसों को धीमी आँच पर दोनो तरफ से सुनहरा होने तक तल लें! चटनी बनाने के लिए मिक्सी के ज़ार में इमली, चीनी, नमक, लहसुन हरी मिर्च डाल कर चला दें !

  7. 7

    समोसों को एक प्लेट में रखें और दबा कर तोड़ दें अब इस पर छोला डाल लें, इस पर चटनी डाल लें फिर इस पर चाट मसाला छिड़क दें ! आप चाहें तो इसमें दही भी डाल सकते हैं जो मैने नहीं डाला है या अपनी पसंद की कोई नमकीन भी डाल सकते हैं !

  8. 8

    इसे आप बारीक कटे प्याज़ और मिर्ची से गार्निश कीजिये !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Achala Vaish
Achala Vaish @cook_9779193
पर

कमैंट्स

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSamosa Chaat