रसमलाई (Rasmalai recipe in Hindi)

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
8 सर्विंग
  1. 1 कपछेना
  2. 2 टी स्पूनकॉर्न फ्लोर
  3. 1 लीटरफुल क्रीम दूध
  4. 2 कपचीनी (स्वादानुसार)
  5. 1 कपकटा हुआ काजू,बादाम,पिस्ता
  6. 4छोटी इलायची पाउडर
  7. 15धागे केसर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को गैस पर चढ़ाकर उबलने दें।दूध को गाढ़ा होने दें जब तक कि वह आधा न हो जाए।उसमें 1/2कप चीनी डालकर पकने दें।

  2. 2

    5 टेबल स्पून गुनगुने दूध में केसर धागे को भिगो दें।अब कटे हुए मेवा से थोड़ा बचाकर बाकी मेवा को दूध में डालें।अब आपका दूध तैयार है।

  3. 3

    अब छेना को हथेली से मसल कर चिकना कर लें।मैंने रसगुल्ले के लिए छेना तैयार किया था तो मेरे पास बचा था।उसमें कॉर्न फ्लोर डालकर मसल लें।

  4. 4

    अब छेना को बराबर भाग में बांट कर गोल गोल बॉल बनाकर उसे थोड़ा दबा के चिपटा कर दें।एक कप छेना से मैंने 8 रसमलाई तैयार की है।

  5. 5

    अब चाशनी के लिए 1.5कप चीनी और 2 गिलास पानी डालकर उबाल आने दें।ध्यान रहे चाशनी गाढ़ी न होने पाए।सिर्फ उबाल आने पर ही इसमें छेना को डालकर तेज आंच पर ढक कर पकने दें।

  6. 6

    10 मिनट बाद ही आपका छेना आकार में दोगुना हो जाएगा।10 मिनट और पकाने के बाद गैस बन्द करके इसे ठंडा होने दें।अगर आपकी चाशनी कही गाढ़ी हो रही हो तो इसमें थोड़ा थोड़ा करके 1 कप तक पानी और डाल सकते हैं।

  7. 7

    अब दूध को वापस गैस पर चढ़ाकर गुनगुना होने दे।गैस बन्द करके छेना को निकालकर दूध में डाल दें। केसर वाले दूध को छेना में ही डाल दें।

  8. 8

    अब रसमलाई को ठंडा होने दें। बचे हुए सूखे मेवे से सजाकर रसमलाई को ठंडा ठंडा सर्व करें। धन्यवाद्।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
पर
Lucknow

कमैंट्स (32)

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesRasmalai