सामग्री

  1. 200 ग्राममैदा
  2. 2 बड़ा चम्मचचावल का आटा
  3. 1 छोटा चम्मचइनो
  4. 3 कपचीनी
  5. तेल तलने के लिए
  6. प्लास्टिक वाली सॉस बॉटल
  7. 1 बड़ा चम्मचमिल्क

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पतीले मे चीनी और 2 कप पानी डालकर गरम कीजिये 1 से 2 मिनट मे चीनी घुल जायेगा फिर एक उबाल आने पर मिल्क डाल दे इससे चासनी की गंदगी उपर आ जाएगा। इसे चम्मच से निकाल दे। जलेबी के लिए एक तार की चाशनी की जरूरत होती हैं। चाशनी मे एक उबाल आने के बाद एक चम्मच से उठा कर देखे अगर इसमे पतली सी तार बन रही हैं तो चाशनी तैयार हैं।

  2. 2

    एक बरतन मे मैदा और पीसा हुआ चावल का आटा डालिए फिर उसमे थोड़ा- थोड़ा करके पानी डालिए घोल को ज्यादा गाढ़ा या पतला नही करना हैं फिर उसमे इनो मिलाकर कुछ देर मिलाइये फिर इसको 2 घंटे के लिए रख दे

  3. 3

    एक कढ़ाही मे तेल गरम कीजिये घोल को सॉस के बॉटल मे डाले फिर कढ़ाही बॉटल से घोल डालते हुये जलेबी की आकर दे।

  4. 4

    दोनों तरफ से जलेबी को गोल्डेन ब्राउन होने तक सेक ले फिर निकाल कर चासनी मे डाल दे।

  5. 5

    ऐसे ही बाकी के जलेबी बना ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Mishra
Sushma Mishra @cook_20072817
पर
Gaziyabad

Similar Recipes