जलेबी

Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
Azamgarh Uttar Prsdesh

#week3
#family
#lock
कोरोना बीमारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हैं । जलेबी मेरी मनपसंद स्वीट है पर लॉकडाउन होने से हलवाई के यहाँ की जलेबी खाने से वंचित रह गयी ।घर में दही, मैदा व थोडी़ चीनी थी थोडे फूड कलर भी थे फिर झटपट जलेबी बनायी और सच हलवाई की जलेबी जैसी बनी सभी को बहुत पसंद आयी

जलेबी

#week3
#family
#lock
कोरोना बीमारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हैं । जलेबी मेरी मनपसंद स्वीट है पर लॉकडाउन होने से हलवाई के यहाँ की जलेबी खाने से वंचित रह गयी ।घर में दही, मैदा व थोडी़ चीनी थी थोडे फूड कलर भी थे फिर झटपट जलेबी बनायी और सच हलवाई की जलेबी जैसी बनी सभी को बहुत पसंद आयी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 1 कटोरीखट्टी दही
  3. 1 कटोरीचीनी
  4. 3-4इलायची
  5. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा़
  6. 1नींबू का रस
  7. 2पिंच पीला फूड कलर
  8. जलेबी तलने के लिए आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदे को छननी से अच्छे से छान लें।अब दही डालकर फेटे थोड़ा थोड़ा करके गुनगुना पानी डालते हुए फेट कर रात भर ढ़क कर रखें।

  2. 2

    सुबह मैदे व दही के घोल को दुबारा फेटे । कलछी से घोल को गिराने पर लगातार गिरते रहना चाहिए ना तो ज्यादा गाढ़ा हो और ना ही पतला ।

  3. 3

    घोल में १ पिंच पीला फूड कलर डालें और फेट लें अब बेकिंग सोडा़ डालकर अच्छे से फेट लें एक दम फूल कर ऊपर आ जाएगा ।

  4. 4

    अब एक पैन में जितना चीनी डालें उतना ही पानी डालकर चाशनी बनाएं ।चाशनी बनाते समय १ पिंच पीला फूड कलर डालें ३-४ इलायची के दाने कूट कर डालें,नींबू का रस डालें इससे चाशनी दानेदार नहीं होती ।चाशनी बस ऐसी बनाएं जैसे चिपचिपी सी हो एक तार की चाशनी नहीं बनानी हैं। जब चाशनी बन जाए गैस बंद कर दें।

  5. 5

    अब कढा़ई में तेल गरम करें पहले आंच तेज रखें फिर मध्यम कर दें। एक दूध का खाली पैकेट कलें उसके एक कोने में छेद करें गिलास में पैकेट को सेट करें उसमें घोल डालें ।अब कढा़ई में जलेबी की तरह से हाथ से घोल को दबीते हुए जलेबी बनाएं अच्छे से तल कर तुरंत गरम चाशनी में डालें ।चाशनी से तुरंत निकाल कर प्लेट में रखें। ऐसे ही सारी जलेबियाँ बना कर आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
पर
Azamgarh Uttar Prsdesh

कमैंट्स

Similar Recipes