रसभरे मावा गुलाब जामुन (rasbhare mawa gulab jamun recipe in hindi)

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra

#family #lock post2
गुलाब जामुन मुझे काफ़ी पसंद है लेकिन मावा गुलाबजामुन का टेस्ट कुछ हटकर आता है अन्य गुलाबजामुन की अपेक्षा इसलिए कभी कभार घर पर थोड़ा मावा बनाकर बना लेते है लॉक डाउन मे तो 2-3 बार गुलाब जामुन बनाकर खा लिए हमने

रसभरे मावा गुलाब जामुन (rasbhare mawa gulab jamun recipe in hindi)

#family #lock post2
गुलाब जामुन मुझे काफ़ी पसंद है लेकिन मावा गुलाबजामुन का टेस्ट कुछ हटकर आता है अन्य गुलाबजामुन की अपेक्षा इसलिए कभी कभार घर पर थोड़ा मावा बनाकर बना लेते है लॉक डाउन मे तो 2-3 बार गुलाब जामुन बनाकर खा लिए हमने

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सामग्री :-
  2. 1 कटोरीमावा
  3. 3 चम्मच मैदा
  4. 3 चम्मच सूजी (रवा)
  5. 1/2 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए (देसी) घी
  7. चाशनी के लिए सामग्री :-
  8. 1+1/4 कप चीनी
  9. 2 कपपानी
  10. 6-7छोटी इलायची दरदरी कुटी हुई
  11. 10-12केसर धागे

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चासनी बनाने के लिए एक पतीले मे पानी और चीनी डालेंगे, फिर एक जैसा चम्मच से चलाते हुए चीनी घुले तक करेंगे

  2. 2

    फिर चासनी मे उबाल आने लगे धीमी आंच करके उसमे इलायची और केसर धागे डालेंगे चासनी को बिना तार की चिपचिपी होये तक पकायेगे फिर गैस बंद कर देंगे

  3. 3

    अब गुलाबजामुन का आटा गूंध लेंगे
    एक बड़ी थाली मे मावा सूजी और मैदा लेकर अच्छी तरह मिला कर सॉफ्ट आटा गूंध लेंगे
    (यदि आपका मावा सूखा सा हो तो थोड़ा दूध या पानी मिलाये आटा को नरम करने के लिए)
    10 मिनट के ढक कर रख दीजिये

  4. 4

    10 मिनट बाद गुलाब जामुन के मिश्रण (आटा) मे बेकिंग पावडर डाले और हथेली से मसलते हुए चिकना सा कीजिये
    फिर सबके समान आकर मे बिना दरार के गोल बॉल जैसा आकर देकर बना लीजिये

  5. 5

    कड़ाही मे घी गरम करने रखे
    घी नार्मल गरम होना चाहिए कड़क गरम नहीं करें वरना गुलाब जामुन ऊपर से सिक कर अंदर से कच्चे रहेंगे

  6. 6

    घी जब हल्का सा गरम हो जाये तब धीमी आंच पर गुलाब जामुन थोड़े थोड़े करके डाले और सुनहरा सा करें, सुनहरे होने पर निकाल लीजिये
    और तुरंत गरम चासनी मे डाले
    इसी तरह सभी गुलाब जामुन बनाकर चासनी मे डालिये

  7. 7

    और 30-40 मिनट के लिए रख दीजिये और जब भी सर्व करें तो थोड़ा गरम करें जिससे गुलाब जामुन और भी सॉफ्ट और रसभरे लगेंगे

  8. 8

    नोट :- गुलाब जामुन को यदि आप किसी पतीले या पैन मे पानी मे गुलाब जामुन को किसी दूसरे बाउल मे रखकर फिर उपर से उसे ढक कर गरम करेंगे तो इससे आपकी चासनी ज्यादा गाढ़ी नहीं होंगी और गुलाबजामुन भी खाने मे मुलायम लगेंगे 😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesRasbhare Mawa Gulab Jamun