चिकन बिरयानी (Chicken biryani recipe in hindi)

Sayyed Tarannum
Sayyed Tarannum @cook_23004105
Mumbai, Maharashtra, India

चिकन बिरयानी मेरी फैमिली की सबसे पसंदीदा रेसिपी, फैमिली फेवरेट रेसिपी #family #yum

चिकन बिरयानी (Chicken biryani recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

चिकन बिरयानी मेरी फैमिली की सबसे पसंदीदा रेसिपी, फैमिली फेवरेट रेसिपी #family #yum

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5 तो 6 सर्विंग
  1. 1/2 किलो चिकन (बासमती चावल)
  2. 2 & 1/2 गिलास चावल
  3. 1/2 किलो प्याज
  4. 4बड़े आलू
  5. 1 & 1/2 कप दही
  6. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  7. 1 चम्मच जीरा
  8. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 3 बड़े चम्मच बिरयानी मसाला (ऑप्शनल)
  11. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  12. 2 बड़े चम्मच धनिया पाउडर
  13. 2 बड़े चम्मच तेज लाल मिर्च पाउडर
  14. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया
  15. आवश्यकता अनुसारपुदीना
  16. 1 इंचदालचीनी
  17. 2लौंग
  18. 2इलायची
  19. 4-5काली मिरी
  20. 3तेजपत्ता
  21. 5 बड़े चमचे तेल
  22. 1/2 चम्मचफूड कलर
  23. आवश्यकता अनुसारकेवड़ा या गुलाब पानी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक बाउल में चिकन ले लेंगे उसमें डालेंगे एक बड़ी कच्ची प्याज,अदरक लहसुन का पेस्ट, बारीक कटी हरी मिर्च, दही,फ्राई की हुई प्यास एक मुट्ठी और सारे मसाले जैसे हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर और बिरयानी मसाला सबको अच्छी तरीके से मिक्स करके उसमें डालेंगे बारीक कटा हरा धनिया बारीक कटी पुदीना मिक्स करके आधे घंटे के लिए रख देंगे और उसी समय बासमती चावल भी हम आधे घंटे के लिए भिगो कर रख देंगे।

  2. 2

    एक बड़े बर्तन में चावल उबालने के लिए रख लेंगे तो सबसे पहले हम जितने चावल है उसका तीन या चार गुना पानी लेंगे उस में डालेंगे सारे अख्खे गरम मसाले,नमक,पानी उबलने देंगे। पानी उबलते ही हम उस में चावल डाल देंगे जब तक पानी उबलता है तब तक दूसरे बर्तन में जिसमें बिरयानी बनानी है उसमें डालेंगे तेल जीरा तला हुआ आलू । जो चिकन मैरीनेट करके रखे थे हमने वो डाल देंगे और ऐसी अच्छी तरीके से मिक्स करके भूनेगे ढक्कन ढंक देंगे धीमी आंच पर।

  3. 3

    पानी उबलने पर अब इसमें चावल डाल देंगे और एक कनि हम इसे उबाल लेंगे। जैसे ही चावल आधे पाक जाते है,हम चावल को निथार लेंगे और इसे हवा में फैला देंगे ताकि चावल खिले खिले रहे।

  4. 4

    चिकन का भी मसाला भून चुका है।चिकन का मसाला हमने तैयार किया था उसका आधा मसाला हम निकाल लेंगे ।उस पर डालेंगे हरा धनिया, पुदीना और तली हुई प्यास, उस पर डालेंगे चावल की एक परत जो मसाला हमें निकाल दिया था आधा वह भी चावल पर डाल देंगे और उसके पर डालेंगे हरा धनिया, पुदीना और तली हुई प्यास और दोबारा चावल की परत बिछा देंगे ।उस चावल पर हम डालेंगे फूड कलर (आप कोई भी रंग काले सकते हो) और उसको पानी में घोलकर या केवड़े में या गुलाब पानी में फूड कलर को मिला कर चावल पर फैला देंगे ।ढक्कन ढक कर दम पे रख देंगे।

  5. 5

    जैसी ढक्कन हटाने पर भाप उसमें से निकल जाए हमारी बिरयानी बन कर बिल्कुल तैयार है इसे हम कचुंबर (curd salad) के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sayyed Tarannum
Sayyed Tarannum @cook_23004105
पर
Mumbai, Maharashtra, India
I m not masterChef . I love cooking for my husband & for my 2 daughters. Sometime few dishes made by me are not satisfied as it should be but I cannot give up.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes