फालसे का जूस (Phalse ka Juice recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2.50 ग्रामफालसे
  2. 2 स्पूनचीनी बूरा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचकाला नमक
  5. 1/2 स्पूनजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    2.50 ग्राम फ़ालसे लेकर पानी से अच्छे से धो ले

  2. 2

    अब एक मलमल का कपड़ा या कॉटन का कपड़ा ले फालसे को कपड़े में डाले

  3. 3

    अब एक बाउल ले जूस निकालते समय बाउल को जूस के नीचे रखे और गोल घुमा कर एक बाउल में फाल्से का जूस निकालते जाए

  4. 4

    जूस को कांच के एक जग मे निकाल ले नमक,काला नमक,जीरा पाउडर,चीनी बूरा मिला दे फाल्से के जूस को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दे जब ठंडा हो जाए तो 2 ग्लास में फालसे का जूस सर्व करे फालसे का जूस गर्मी में ठंडक देता है और बहुत फायदेमंद होता है ये शरीर की गर्मी को दूर करता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

कमैंट्स (13)

Similar Recipes