#NA#rasoi#Doodh
सबसे पहले सूजी को हल्का ब्राउन होने तक भून लें
सूजी में दही मिलाकर 20 मिनट तक सोक करने के लिए छोड़ दें
मूंगफली को तलने के बाद कढ़ाई में तेल डालें और राय जीरे का तड़का लगाएं
अब इसमें कटी हरी मिर्च और प्याज डालकर प्याज के गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें
अब इसमें सोक किया हुआ सूजी डालें और पानी डालकर कुछ देर पकाएं जब पानी अच्छी से सूख जाए और गाढ़ा हो जाए तो गैस की फिलेम बंद कर दे और उपमा सर्व करें
Avni Arora
Copied!
More Recipes
कमैंट्स