शेयर कीजिए

सामग्री

4लोगो के लिए
  1. 1/5 किलोआलू
  2. 300 ग्रामदही
  3. हरी चटनी
  4. 1/2 चम्मचजीरा (भुन कर पीस ले)
  5. 1प्याज
  6. 2टमाटर
  7. लाल मिर्च पाउडर
  8. इमली की चटनी (खट्टी-मिट्ठी)
  9. 100 ग्रामकोई भी नमकीन (सजाने के लिए)
  10. नमक स्वादानुसार
  11. काला नमक
  12. 1 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू उबाल कर छील ले, और गोल काट ले।

  2. 2

    गैस में कड़ाई रखे और तेल गरम करे और कटे आलू डाले, आलू सुनहरा होने पर निकल ले।

  3. 3

    प्लेट में रखी, हरी चटनी की सामाग्री और दोनों नमक मिक्सी मे डालकर पीस ले। फिर दही में नमक और जीरा डालकर मिक्स कर ले ।

  4. 4

    प्लेट मे तले आलू रखे, फिर दही,लाल मिर्च,जीरा,हरी चटनी, इमली चटनी और हरी चटनी, फिर नमकीन डालकर सजा ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shilpa mishra
Shilpa mishra @cook_23562661
पर

Similar Recipes