शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2-1/2 कपदूध
  2. 2 चम्मचचीनी
  3. 2 छोटी चम्मचचाय की पत्ती
  4. अदरक एक छोटा टुकड़ा
  5. 2-3पुदीना पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को पैन में डालकर पकने रख दे।

  2. 2

    जब गरम हो जाए तब चाय की पत्ती डाल दे। और एक उबाल आने दे।

  3. 3

    अब चीनी डाले, जितना आपको मीठा पसंद है उसके अनुसार ही मीठा मिला दे।

  4. 4

    एक उबाल और आने दे। और ऊपर से अदरक कस कर डाल दे।तथा कम आंच पर पकने दे।

  5. 5

    अब पुदीना पत्ती को मसलकर डाल दे और २ उबाल लगाकर चाय को छान ले।

  6. 6

    गरमा गरम रिफ्रेशिंग टी तैयार है। सच में बहुत टेस्टी और रिफ्रेशिंग है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shalini Verma
Shalini Verma @cook_19040443
पर
Moradabad- UP

Similar Recipes