वेज़ तीखी चाऊमीन (Veg teekhi chowmein recipe in hindi)

Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोगों के लिए
  1. 2 पैकेट नूडल्स
  2. 2 पत्ता गोभी (छोटे बाले.. बडा 1 ही)
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 3प्याज़
  5. 10-12 लहसुन की कली
  6. 6-7 हरी मिर्च
  7. 5-6 चम्मच टोमेटो सॉस
  8. 5-6 चम्मच सोया सॉस
  9. 4 चम्मच चीली विनेगर
  10. 4-5 ग्रीन चिली सॉस
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  13. 3 चम्मच सोया सॉस
  14. 3 चम्मच तेल
  15. 2 चम्मच तेल नूडल्स मे डालने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पतीले मे पानी डाले ओर गरम होने के लिए गेस पर रखे जब पानी मे उबाल आ जाऐ तब तेल डाले ओर नमक भी डाले फिर न्यूडलस डाले

  2. 2

    चिमटे की मदद से अलग अलग कर ले न्यूडलस को 90./. ही पकाना हे ओर अब छलनी मे निकाल ले

  3. 3

    ओर थंडे पानी से धो ले ओर अब तेल लगा कर चिमटे की मदद से अलग अलग कर ले (इससे न्यूडलस चिपकेंगे नहीं)

  4. 4

    अब एक कटोरी मे टोमेटो सोस. सोया सोस. गी्न चीली सोस डाले.

  5. 5

    विनेगर डाले ओर मिक्स करे

  6. 6

    सब सबजी काट ले. अब कडडाई मे तेल डाले हरी मिर्च डाले

  7. 7

    लहसुन बारिक काट कर डाले ओर तेज आंच पर भूंजे अब मिक्स सोस डाले ओर तेज आंच पर ही भूंजे

  8. 8

    अब पियाज डाले 2_3 मिनट तक भूंजे.अब शिमला मिर्च डाले ओर मिक्स करे

  9. 9

    अब पतता गोभी डाले ओर मिक्स करे और 2_4 मिनट तक पक्ष अब नमक डाले

  10. 10

    लाल मिर्च डाले ओर मिक्स करे अब न्यूडलस डाले ओर अच्छे से मिक्स करे

  11. 11

    अच्छे से मिक्स करने के बाद सोया सोस डाले ओर मिक्स करे लीजिए हमारी तीखी वेज़ चाउमिन तैयार हे

  12. 12

    अब पिलेटींग करे न्यूडलस निकाल ले टोमेटो सोस ओर सजावट करे और सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
पर

Similar Recipes