बथुआ पराठा (Bathua paratha recipe in Hindi)

PriteeAkash Singh
PriteeAkash Singh @cook_22774520

स्वादिष्ट भी पौष्टिक भी #rasoi #am

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट्स
३ से ४ लोगों के
  1. 1 बंडल बथुआ
  2. 2 कप गेहूं का आटा
  3. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 1 इंच अदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  8. स्वादानुसार नमक
  9. 1 छोटा चम्मच तेल मोयन के लिए
  10. आवश्यकतानुसार तेल पराठा सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

३० मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले बथुआ को साफ करके अच्छे से दो तीन पानी में धो लें. फिर उसका पानी अच्छे से निकल जाए तो बारीक काट कर तैयार कर लें.
    अब एक बड़े बर्तन में आटा लेकर उसमें जीरा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, हींग,कटी हुई हरी मिर्च, कद्दूकस किया हुआ अदरक, नमक और मोयन डालकर अच्छे से मिला दें.

  2. 2

    फिर इसमें कटा हुआ बथुआ डालकर अच्छे से मिलाएं और जरुरत के हिसाब से थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आता गूँथ कर तैयार कर लें. आटे को ढककर १० मिनट के लिए रख दें.

  3. 3

    १० मिनट बाद आटे से लोई तोड़कर लोई को सूखे आटे में लपेटकर गोल पराठा या अपनी पसंद के आकार के पराठे बनाकर तवा गर्म करके पराठे को तवे पर डाल दें.

  4. 4

    जब एक तरफ से हल्का सिक जाए तो उसे पलट कर घी या तेल लगाकर दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें. इसी तरह सभी पराठे बना लें. और गरमागर्म दही, हरी चटनी या अपनी मनपसंद सब्जी के साथ खाएं,और अपनों को भी खिलाएं.. धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
PriteeAkash Singh
PriteeAkash Singh @cook_22774520
पर
Active on youtube.com/healthykitchennawazi
और पढ़ें

Similar Recipes