फ्राई लिट्टी (Fry litti recipe in Hindi)

Seemi Tiwari
Seemi Tiwari @cook_24003067

लिट्टी बिहार और झारखंड में खाये जाने वाला एक पारम्परिक स्वादिष्ट व्यंजन है! इसे आप नाश्ता या भोजन कभी भी खा सकते हैं! लिट्टी देखने में तो बाटी जैसा लगती है लेकिन थोड़ा सा अन्तर है.. इसके अन्दर भरी जाने वाली भरावन सतु से बनाई जाती हैं! इसे टमाटर आलू का भर्ता या चना के घुघनी के साथ खाया जाता हैं!!
#rasoi
#am

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
चार लोगों के लि
  1. लिट्टी बनाने के लिए-
  2. 2 कटोरीआटा
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 2 बड़ा चम्मचघी
  5. 1/4 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. लिट्टी में भरने वाला मसाला-
  7. 1 कटोरीसत्तू
  8. 7-8 लहसुन बारीक कटे हुए
  9. 1 टुकड़ाअदरक कद्दूकस किया हुआ
  10. 2,3हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  11. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  12. 1/3 कपबारीक धनिया कटा हुआ
  13. 1नींबू का रस
  14. 1 चम्मचसरसों का तेल
  15. 1 चम्मचअचार का मसाला
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले लिट्टी बनाने के लिए आटा तैयार करेंगे!

  2. 2

    आटे को छानकर बर्तन में निकाल ले ! अब इसमें घी, नमक, अजवाइन सबको अच्छी तरह मिलाकर गुनगुना पानी से नरम आटा गूंथ कर आधा घंटा के लिए छोड़ दे!!

  3. 3

    सतु को एक बाउल में निकाल ले !

  4. 4

    अब इसमें अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, धनिया पत्ता, नींबू का रस, नमक, काला नमक, सरसों का तेल और अचार का मसाला सब डालकर अच्छी तरह मिला ले! अब इसमें हल्का सा पानी डालकर दरदरा मसाला बना ले!

  5. 5

    अब गुथें हुए आटे से मध्यम आकार की लोईया ले इन लोईयो को हाथो की सहायता से कटोरी जैसा बना ले फिर इसमें सतु का मसाला भरकर गोल कर लोई बना ले!

  6. 6

    अब एक कड़ाही में पानी उबाल ले और उबलते पानी में इसे उबाल ले!

  7. 7

    अब लिट्टी को तलने के लिए कड़ाही मेंगर्म तेल कर ले और उसमें लिट्टी को तल ले!

  8. 8

    अब आपका फ्राई लिट्टी तैयार है! (लिट्टी को उबाल कर तलने से वो मुलायम और स्वादिष्ट होता है, और तलने में तेल भी कम लगता है!)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Seemi Tiwari
Seemi Tiwari @cook_24003067
पर

Similar Recipes