लिट्टी चोखा (Litti Choka Recipe in hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#fm1
(बिहार का सबसे प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी चोखा, इसे कई तरह से बनाए जाते हैं, कोई तल के बनाते है तो कोई कोयले पर या उपले पर, उपले या कोयले पर सेकें जाने वाला लिट्टी बहुत स्वादिष्ट लगता है, स्मोकिं फ्लेवर लिट्टी बनाए कोयले पर)

लिट्टी चोखा (Litti Choka Recipe in hindi)

#fm1
(बिहार का सबसे प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी चोखा, इसे कई तरह से बनाए जाते हैं, कोई तल के बनाते है तो कोई कोयले पर या उपले पर, उपले या कोयले पर सेकें जाने वाला लिट्टी बहुत स्वादिष्ट लगता है, स्मोकिं फ्लेवर लिट्टी बनाए कोयले पर)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामसत्तू
  2. 3बड़ी प्याज
  3. 3हरी मिर्च
  4. 1 बड़ी चमचे बारीक कटी धनिया
  5. 1 चम्मच नींबू का रस
  6. 1 चमचे अदरक लहसुन का पेस्ट
  7. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1 चमचे आचार का मसाला
  9. 1 चमचे अजवाइन और कलौन्जी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 बड़ी चम्मच सरसों का तेल
  12. 500 ग्रामआटा
  13. 1 छोटी चम्मचनमक
  14. 1 चम्मचतेल मोयन हेतु
  15. आवश्यकतानुसारघी, लिट्टी मे लगाने हेतु
  16. चोखा की सामाग्री
  17. 1बैंगन
  18. 2टमाटर
  19. 3बड़ी आलू उबले हुए
  20. 2हरी मिर्च
  21. 4कली लहसुन
  22. 1 बड़ी चमचे बारीक कटी हुई धनिया
  23. 1 चमचे सरसों तेल
  24. 1 चमचे नींबू का रस (ऑप्शनल)
  25. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटे में नमक तेल डालकर मिलाए फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर थोड़ा कड़क आटा गुंथे फिर ढक कर 15 मिनट तक रख दे

  2. 2

    अब फिर सत्तू का मसाला तैयार करते हैं, प्याज, हरी मिर्च,, धनिया पत्ते को बारीक काट लें, अदरक लहसुन को पेस्ट बना लें, सबको सत्तू मे डाल दें, उसमे नमक स्वादानुसार, आचार का मसाला, काली मिर्च पाउडर, अजवाइन कलौन्जी, सरसों तेल, नींबू का रस सबको अच्छी तरह से मिलाए, हमारा सत्तू का भरावन तैयार है

  3. 3

    अब आटा को फिर से चिकना करें अब एक एक रोटी से थोड़ी बड़ी लोई ले बीच मे जगह बनाये भरावन भरें अपने पसंद नुसार कम या ज्यादा फिर ऊपर से बंद कर दे फिर गोल गोल बना लें इसी तरह से सारे लिट्टी को भरकर तैयार कर लें

  4. 4

    अब कोयले किसी लोहे या मिट्टी के बड़े बर्तन मे रखे मेरे पास नहीं था तो मैंने स्टील का बर्तन उपयोग किया है फिर कोयले को जलाते है, हाथ के पंखा से हवा दे कर अच्छी तरह से जलने लगे तो ही लिट्टी को एक एक करके डाले बीच मे हवा देते हुए लिट्टी को पलट पलट कर सके लगातार पलटे नहीं तो लिट्टी जल सकती है

  5. 5

    इसी तरह सेंकते हुए लिट्टी मे थोड़ा क्रैक आजाये तो लिट्टी हमारी पक कर तैयार है, फिर सारी लिट्टी को किसी सूती कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ लें और गरम लिट्टी मे ही अच्छी तरह सेघी लगाए फिर ढक कर 15 मिनट रख दें इससे लिट्टी बिलकुल मुलायम हो जाएगी,

  6. 6

    अब चोखा के लिए टमाटर, वैगन को अच्छी तरह से पकाए आलू को भी पकाए या उबाल लें, अब टमाटर वैगन आलू को अच्छी तरह से धोए फिर छील कर अच्छी तरह से हाथों से मैस ले, फिर उसमे लहसुन और हरी मिर्च को कूट कर या छोटे छोटे काट कर भी डाल सकते हैं, लहसुन को कूट कर ही डाले फिर नमक स्वादानुसार, धनिया पत्ते, नींबू का रस, डालकर मिक्स करे लास्ट मे सरसों तेल डाले मिलाए हमारा चोखा भी तैयार है।

  7. 7

    तो तैयार है बिहार स्पेशल लिट्टी चोखा, इसेघी आचार, मूली के साथ परोसे,।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes