चिज़ी चना दाल चीला (Cheese chana dal cheela recipe in hindi)

Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीचना दाल
  2. 4 चम्मच चावल
  3. 4-5 चम्मच चावल का आटा
  4. 6-7 चम्मच लहसुन की कली
  5. 5-6 हरी मिर्च
  6. 2 अदरक का टुकड़ा
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1प्याज़
  9. 4-5 हरी मिर्च
  10. 1टमाटर
  11. 1/2 कटोरीतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल ओर चावल को 5_6 घंटे के लिए पानी मे भिगोकर कर रखे.. अब हरी अदरक का टुकड़े डाले

  2. 2

    लहसुन डाले ओर पेस्ट तैयार कर ले.अब नमक डाले

  3. 3

    हलदी लाल मिर्च पाउडर डाले ओर मिक्स करे

  4. 4

    चावल का आटा डाले ओर मिक्स करे.. अब पियाज हरी मिर्च टमाटर को मिनी मिकसर मे बारीक कर ले

  5. 5

    अब तवे पर तेल लगाकर वेटटर डाले ओर फेला ले

  6. 6

    अब बारीक कटी हुई पियाज बाला पेस्ट डाले ओर 1 चुटकी नमक मिर्च डाले

  7. 7

    थोड़ा तेल डाले ओर पकने दे.अब पलट दे. एक बार फिर पलटे

  8. 8

    अब चीज़ डाले ओर 1 चुटकी नमक मिर्च डाल कर ढंक दे

  9. 9

    चीज़ पिघल जाऐ तब निकाल ले

  10. 10

    ओर गरमागर्म परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
पर

Similar Recipes