शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1+1/2 किलोमलाई (भैंस का दूध की मलाई)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    रोज़ दूध को उबाल कर फ्रीज मे रख दीजिए और दूसरे दिन सुबह मलाई निकालकर अलग रख दीजिए ।

  2. 2

    अब मलाई को किसी बडे बर्तन में निकाल लीजिये और विक्सर / दाल घोटनी / हाथ से अच्छे से मिला लीजिये। पतला घोल जैसा तैयार हो जायेगा।

  3. 3

    इसे अच्छे तरह फेटिए मक्खन अलग और गाढा दूध अलग हो जायेगा।

  4. 4

    अब ऊपर मक्खन को दबा दबाकर पानी अलग करते हुए गोलियाँ तैयार कर लीजिये ।

  5. 5

    कढाई में गोलियां घी बनने के लिए डाल कर धीमी आंच पर पकने दीजिए ।

  6. 6

    ऊपर झाग खत्म होने के बाद गैस बंद कर दीजिए और हल्का ठंडा होने पर दीजिए।

  7. 7

    अब घी को छान कर अलग कर लीजिये घी बनकर तैयार है ।इसे कई महीनों तक उपयोग कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
पर
madhubni
https://youtube.com/@kitchenguruji9819?si=XiWV8nD8yDnsJPIt
और पढ़ें

Similar Recipes