मसाला डोसा (Masala dosa recipe in hindi)

Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसफेद उड़द दाल
  2. 2 कटोरीचावल
  3. 4 चम्मच चना दाल
  4. 1 चम्मचनमक
  5. मसाला के लिए
  6. 4-5 आलू उबले हुऐ
  7. 1प्याज़
  8. 4-5 हरी मिर्च
  9. 1 चम्मच राई
  10. 1/2 चम्मच हल्दी
  11. 5-6 कड़ी पत्ता
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द दाल चना दाल ओर चावल को घो ले ओर पानी मे 6_7 घंटे के लिए भिगोकर कर रखे

  2. 2

    अब जार मे डाल कर पेस्ट तैयार कर ले ओर 5_6 घंटे के लिए फारमनटेशन के लिए रखे आलू उबाल ले

  3. 3

    अब कडडाई मे तेल डाले राई डाले हरी मिर्च डाले ओर पियाज को लंबी सिलाईस मे काट कर डाले कड़ी पतता डाले

  4. 4

    ओर भूरा होने के लिए रखे अब नमक डाले हल्दीपाउडर डाले ओर मिक्स करे

  5. 5

    अब आलू डाले ओर मिक्स करे अब अछछे से मैश करे

  6. 6

    अब 1/2 गिलास पानी डाले ओर मिक्स करे

  7. 7

    ओर पका ले... अब डोसा तवे पर तेल डाले ओर डोसे का घोल डाले

  8. 8

    ओर फैला ले अब चममच से तेल डाले ओर आलू का भरता डाले

  9. 9

    ओर डोसे पर फैला ले अब बारीक काट हुआ टमाटर ओर घनिया डाले

  10. 10

    अब अच्छे से सेक ले ओर मोड कर परोसे

  11. 11

    डोसा तैयार हे इसे सांबर ओर नारियल की चटनी के साथ परोसे...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
पर

Similar Recipes