रसम (Rasam recipe in hindi)

Arti Gupta
Arti Gupta @cook_13476409
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2टमाटर
  2. 6 चम्मच इमली का पल्प
  3. 10-12 करी पत्ते
  4. 2 चम्मचगोले का बुरादा
  5. 4-5 लाल मिर्च साबुत
  6. 2 चम्मच चने की दाल
  7. 2 चम्मचसाबुत धनियां
  8. 1 चम्मच जीरा
  9. 1 चम्मच राई
  10. 1/2 कटोरी उबली हुई अरहर दाल
  11. 1 चुटकी हींग
  12. 1 छोटाटुकड़ा गुड़
  13. स्वादानुसार नमक
  14. 4 चम्मच तेल सरसों

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    1पैन मैं साबुत धनियां,चना दाल,जीरा,3 लालमिर्च साबुत, डालकर सूखा भूनलें फिर उसमें गोले का बुरादा डाल दें।ठंडा होने पर पीस लें।

  2. 2

    अब पैन मैं थोड़ा तेल डालें उसमे बारीक कटे टमाटर डालें हल्दी नमक 3-4 करी पत्ते डालें और थोड़ी देर पकायेंओर इमली का पल्प डालें

  3. 3

    अब उबली हुई दाल मिला कर पकने दें।3 कटोरी पानी डाल कर ढककर 5-6 मिनट तक उबलने दे।2-3चम्मच तैयार मसाला भी डालें।

  4. 4

    अब तड़का पैन म बचा हुआ तेल गरम करें उसमे हींग,राई, करी पत्ते, ओर लाल मिर्च साबुत डालें।अब इस तड़के को रसम मैं डाल दें।

  5. 5

    गरमा गरम रसम को चावल के साथ सर्व करें।

  6. 6

    नमक,इमली का पल्प ओर गुड़ की मात्रा स्वादानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arti Gupta
Arti Gupta @cook_13476409
पर

Similar Recipes