बेसन का वेट लॉस चीला

vandana
vandana @vandanacooks
Bareilly

बेसन का वेट लॉस चीला

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 टेबलस्पूनबेसन
  2. 1 टेबल स्पूनबारीक कटा हुआ प्याज
  3. 1 टी स्पूनबारीक कटी हुई हरी मिर्च
  4. 1 टीस्पूनदही
  5. 1 टेबलस्पूनटमाटर बारीक कटे हुए
  6. 1/2 टीस्पूनअलसी पाउडर
  7. 1/2 टीस्पूनचाट मसाला
  8. चुटकीभर ओरिगैनो
  9. स्वादअनुसार नमक
  10. सेकनेे के लिए घी या तेल
  11. थोड़ा सा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में सभी चीजों को मिक्स कर ले अब इसमें थोड़ा पानी डालकर बेसनका घोल तैयार कर लें ना ज्यादा पतला हो ना ही ज्यादा गाड़ा

  2. 2

    अब एक नॉन स्टिक पैन में थोड़ा सा तेल लगाएं चम्मच की सहायता से बेसन के घोल को फैलाएं

  3. 3

    थोड़ा सा तेल लगाकर दोनों तरफ से गोल्डन होने तक पकाएं

  4. 4

    इतने मेजरमेंट से आपके दो चीले आराम से तैयार हो जाएंगे इससे आप चाय चटनी या दही के साथ खा सकते हो से आप डिनर में भी खा सकते हो

  5. 5

    Are kahan per a Jaaye

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
vandana
vandana @vandanacooks
पर
Bareilly
आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes