ग्रिल्ड मैंगो विद वनीला आइसक्रीम

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

#king

जब कभी मैं मीठा खाने का मन करे तो यह रेसिपी जल्दी से बन जाती है और खाने में भी बहुत टेस्टी लगती है इसे एक बार ट्राई करके जरूर देखें यह खाने में कुछ खट्टी कुछ मीठी कुछ चटपटी और ठंडी आइसक्रीम का स्वाद आता है

ग्रिल्ड मैंगो विद वनीला आइसक्रीम

#king

जब कभी मैं मीठा खाने का मन करे तो यह रेसिपी जल्दी से बन जाती है और खाने में भी बहुत टेस्टी लगती है इसे एक बार ट्राई करके जरूर देखें यह खाने में कुछ खट्टी कुछ मीठी कुछ चटपटी और ठंडी आइसक्रीम का स्वाद आता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
1सदस्य
  1. 2आम के पीस
  2. 1 टेबल स्पूनशहद
  3. वन स्कूप वैनिला आइसक्रीम
  4. वन टेबल स्पून कोकोनट पाउडर
  5. हाफ टीस्पून लाल मिर्ची पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    2 आम के पीस को लेकर उसके पर शहद लगा ले।

  2. 2

    फिर उनको ग्रील कर ले ।

  3. 3

    कोकोनट पाउडर को हल्का गुलाबी होने तक रोस्ट कर ले।

  4. 4

    ग्रिल किए हुए आम पर लाल मिर्ची पाउडर को छिड़क दें और चाकू की सहायता से उसे कट कर ले।

  5. 5

    फिर सर्विंग प्लेट पर रखकर आइसक्रीम के ऊपर कोकोनट पाउडर को डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes