बिसी बेले भात

Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
Jhansi

#rasoi #bsc

यह रेसिपी साउथ की रेसिपी है यह इंटरनेशनल रेसिपी बन चुकी है। खाने में जितनी स्वादिष्ट है उतनी ही हेल्दी भी है। बनाने में आसान है इसमें दाल चावल और खूब सारी सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है और इसका स्वाद चटपटा और खट्टा लगता है। सभी को अच्छी लगेगी एक बार ट्राई करके जरूर देखें

बिसी बेले भात

#rasoi #bsc

यह रेसिपी साउथ की रेसिपी है यह इंटरनेशनल रेसिपी बन चुकी है। खाने में जितनी स्वादिष्ट है उतनी ही हेल्दी भी है। बनाने में आसान है इसमें दाल चावल और खूब सारी सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है और इसका स्वाद चटपटा और खट्टा लगता है। सभी को अच्छी लगेगी एक बार ट्राई करके जरूर देखें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4 सदस्य
  1. 1चावल
  2. 3/4 कपअरहर की दाल
  3. 1गाजर कटी हुई
  4. 1आलू कटा हुआ
  5. 1/2 कपहरी मटर
  6. 1/2 कपबींस कटी हुई
  7. 1/2 कपकद्दू कटा हुआ
  8. 4 टेबल स्पूनसांभर मसाला
  9. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. हाफ टीस्पून हल्दी पाउडर
  11. नमक स्वाद अनुसार
  12. हाफ टीस्पून गरम मसाला
  13. 1 टेबलस्पूनइमली का पेस्ट
  14. 2 टेबलस्पूनकाजू
  15. 1 टीस्पूनराई
  16. 10-12कड़ी पत्ते
  17. 3 टेबलस्पूनघी
  18. 2साबुत लाल मिर्च
  19. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल चावल को अच्छे से धो कर 15 से 20 मिनट के लिए भिगो कर रख दें।

  2. 2

    फिर एक कुकर में दाल चावल, सारी सब्जियां और सभी मसाले डालकर उसमें दाल चावल से दुगना पानी डाल कर रख दें। फिर कुकर का ढक्कन लगाकर तीन सीटी आने तक पका लें। गैस की फ्लेम को मीडियम रखें ।

  3. 3

    फिर तड़का पैन में घी गर्म करके उसमें राई काजू, साबुत लाल मिर्च और हींग डालकर तड़का बना लें।फिर उस तड़के को भात में डाल दें।

  4. 4

    गरमा गरम बिसी बेले भात को पापड़ और दही के साथ सर्व करें।😋🥰

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gunjan Gupta
Gunjan Gupta @gunjankitchenqueen
पर
Jhansi
mujh new recipes bnana aacha lgta hai
और पढ़ें

Similar Recipes